15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED के दावे पर CM भूपेश बघेल ने कहा- चुनाव से पहले छवि खराब करने की कोशिश, रमन सिंह ने किया पलटवार

Mahadev Betting App Case News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसकी जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
On ED's claim, CM Bhupesh Baghel said - attempt to tarnish image

ED के दावे पर गरमाई सियासत

रायपुर। Mahadev Betting App Case: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ा दावा किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसकी जांच की जा रही है।

महादेव एप प्रकरण में ई़डी के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि "इससे बड़ा मज़ाक और क्या हो सकता है... अगर आज मैं किसी को पकड़ लूं और उससे पीएम मोदी का नाम लेने को कहूं तो क्या वे (ईडी) पूछताछ करेंगे? किसी की इज्जत उछालना बहुत आसान हो गया है।"

बघेल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव से पहले उन्होंने मेरी छवि धूमिल करने का सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है।

ED पर बोलीं कांग्रेस

ईडी के बयान पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया। CM भूपेश बघेल पर महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये के आरोप पर उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, "जब से चुनाव की तैयारियां शुरू हुई हैं तब से हम मानकर चल रहे हैं कि ED ऐसी कार्रवाई करेगी और ऐसे समय में करेगी जब कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। क्या कोई तथ्य हैं? यह निंदनीय है।"

रमन सिंह का कांग्रेस पर निशाना

ईडी के दावे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने कहा कि 508 करोड़ रुपये का जो लेन-देन हुआ है इससे साफ है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अब जुआ, सट्टा और महादेव ऐप वालों से भी पैसा ले रहे हैं। ED ने तो पूरे दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए। अब बचा ही क्या?

यह भी पढ़े: CG Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, इस जिले में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित