
इंडियन ऑयल ने शुरू की सुविधा: अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल करने पर मिल जाएगा नया गैस कनेक्शन
देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने मिस्ड कॉल देकर सिलेंडर भरने और नया एलपीजी कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि देश के किसी भी कोने रहने वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एलपीजी कनेक्शन के लिए एक नंबर 8454955555 जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर नया कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप गैस सिलेंडर भराना चाहते हैं तो भी वही नंबर काम आएगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के चेयरमैन एस एम वैद्य ने सोमवार को इस सुविधा की शुरुआत की। इसके तहत मिस्ड कॉल देकर सिलेंडर भरने और नया एलपीजी कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Published on:
10 Aug 2021 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
