
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, विश्वविद्यालय में आने की अवश्कता नहीं
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रही है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीयन कराने के बाद फॉर्म भरना होगा।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय व संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 से 25 अगस्त तक स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में होगी। पंजीकरण की तिथि, प्रवेश आवेदन पत्र भरने व ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश से संबंधित सभी प्रक्रिया कोविड-19 नियंत्रण व रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ही होगी।
कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रवेश आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करने का आदेश उच्चशिक्षा विभाग ने जारी किया है। प्रवेश को लेकर अन्य माध्यमों से आवेदन विश्वविद्यालय प्रबंधन स्वीकार नहीं करेगा। प्रवेश के लिए किसी भी छात्र या छात्रा को विश्वविद्यालय में आने की अवश्कता नहीं है। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार ऑनलाइन पोर्टल को मोबाइल से भी देख व आवेदन करने की सुविधा विश्वविद्यालय में प्रदान की है। सीजी बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, रायपुर द्वारा जारी कक्षा 12 वीं के परिणाम व रोल नंबर के आधार पर प्रवेश के लिए पंजीकरण किया जा सकता है।
Published on:
05 Aug 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
