आदित्य रावल ने राइटिंग के क्षेत्र में काम किया है, उन्होंने 2014 में आई मानसून, 2019 में पानीपत लिखी है
ताबीर हुसैन @ रायपुर.जाने-माने अभिनेता परेश रावल के बेटे ने बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात से छलांग लगा दी। इस वॉटर फॉल की ऊंचाई लगभग 100 फीट है। आखिर आदित्य ने ऐसा स्टंट क्यों किया। दरअसल, एक वेबसीरीज की ओपनिंग चित्रकोट जलप्रपात में की गई। इसके निर्देशक अंकुश मोहला हैं। परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और गली ब्वॉय फेम नकुल रोशन सहदेव इसमें अभिनय कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान उन्होंने 100 फीट ऊंचे चित्रकोट जलप्रपात से 15 बार छलांग लगाई। हालांकि डमी आर्टिस्ट भी कूदे। आदित्य ने राइटिंग के क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने 2014 में आई मानसून, 2019 में पानीपत लिखी है। ओह मॉय गॉड के सेकंड यूनिट डायरेक्टर रहे हैं। इनके अलावा आशीष विद्यार्थी, चक दे इंडिया फेम शिल्पा शुक्ला, देव डी फेम दिब्येंदू भट्टाचार्य और वीरे दी वेडिंग फेम सुमित व्यास ने भूमिका निभाई है।
देश में पहली बार इतने ऊंचे वॉटरफॉल में स्टंट
वेबसीरीज के एक्शन मास्टर परवेज शेख ने बताया, हमने कई फिल्मों में जलप्रपात का सीन फिल्माया है। इतनी ऊंचाई पर सेटअप विदेशों में तो किया लेकिन भारत में पहली बार यहां कर रहे हैं। शेख कहते हैं, लोकेशंस ऑफबीट और फ्रेंडली हैं। यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत संभावना है।
इन लोकेशंस पर शूटिंग
चित्रकोट, मेंदरी घुमर, तम्दा घुमर, नारायण पाल
जिला प्रशासन कर रहा सहयोग
वेबसीरीज की शूटिंग में जिला प्रशासन का सहयोग है। कलेक्टर रजत बंसल भी शूटिंग स्पॉट पहुुंचे। उन्होंने मेकर्स को भरोसा दिलाया है कि शूटिंग में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। लॉजिस्टिक काम देख रहे जीत सिंह आर्य कहते हैं, ये अच्छी बात है कि बॉलीवुड के कदम बस्तर में पड़े। मुझे यकीन है कि उन्हेंं यहां की लोकेशंस खूब पसंद आएगी।