
Train Operation Starts
रायपुर. बीते 11 माह से बंद पैसेंजर ट्रेनें (Passenger train again run after 11 months) जल्द ही फिर से दौड़ेंगी। पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से डेली-अप-डाउन करने वाले तकरीबन 50 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि अभी तक रेल प्रबंधन ने इसकी ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं की है।
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-डोंगरगढ़ पैसेंजन ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते साल 22 मार्च से रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। रेलवे ने कुल 12 लोकल ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी किया है। लॉकडाउन के पहले रायपुर रेलवे स्टेशन से 112 ट्रेनों की आवाजाही हुआ करती थी। कोरोना के कारण यह संख्या 50 के आसपास रह गई है। जिसमें से 7 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रायपुर रेल मंडल से हो रहा था।
छोटे स्टेशन के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं थी, लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से यात्रियों को बसों का भी सहारा लेना पड़ रहा था। रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते हैं। ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी महंगी पड़ रही थी। अब फिर लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।
जितनी सीट, उतने यात्री कर सकेंगे सफर
मार्च के आखिरी सप्ताह में लॉकडाउन लगने के कारण ट्रेनों के पहिए थम गए थे। इसके बाद मेल और एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में तो चलाई गईं, लेकिन आम यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन 11 महीने से ठप ही रहा। अब इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी रायपुर रेल डिवीजन में शुरू हुई है।
माना जा रहा है कि इस सप्ताह बिलासपुर से डोंगरगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन जैसे नियमों के साथ ही लोकल ट्रेनें चलने लगेंगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार लोकल ट्रेनों में बैठने के लिए जितने यात्रियों की संख्या तय है, उतने लोगों को ही टिकट जारी होगा। अभी मुख्य गेट के पास का काउंटर संचालित हो रहा है। बाकी काउंटर भी खुल जाएंगे।
बिलासपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा, अभी ट्रेन रेल, स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार की सहमति से ही चलाई जा रही हैं। यानी स्पेशल के रूप में, उसी तरह लोकल ट्रेनें चलने की उम्मीद की जा सकती है। शर्त वही, जितनी सीटें उतने यात्री ही सफर कर सकेंगे।
इन ट्रेनों को शेड्यूल हुआ तय
58201-58202 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर-पैसेंजर ट्रेन स्पेशल
68727 - 68728 रायपुर- बिलासपुर- रायपुर- मेमू पैसेंजर स्पेशल
68703 - 68704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर-मेमू पैसेंजर स्पेशल
68707 - 68708 दुर्ग-रायपुर-दुर्ग-मेमू पैसेंजर स्पेशल
68705 - 68706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर-मेमू पैसेंजर स्पेशल
68709 - 68710 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़-मेमू पैसेंजर स्पेशल
Published on:
07 Feb 2021 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
