15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमान के इंजन में आग लगने के बाद बचाया यात्रियों को, ऐसी होती है एयरपोर्ट में मॉकड्रिल

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में 28 नवंबर को यात्री विमान में आग लगने और बचाव को लेकर मॉकड्रिल किया गया, जिसमें एयरपोर्ट के विभागों ने इस ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दिया। दोपहर 1.10 बजे विमान के बॉये इंजन में आग लगने की वजह से इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।

2 min read
Google source verification
विमान के इंजन में आग लगने के बाद बचाया यात्रियों को, ऐसी होती है एयरपोर्ट में मॉकड्रिल

विमान के इंजन में आग लगने के बाद बचाया यात्रियों को, ऐसी होती है एयरपोर्ट में मॉकड्रिल

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में 28 नवंबर को यात्री विमान में आग लगने और बचाव को लेकर मॉकड्रिल किया गया, जिसमें एयरपोर्ट के विभागों ने इस ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दिया। दोपहर 1.10 बजे विमान के बॉये इंजन में आग लगने की वजह से इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।

आग बेकाबू होने की वजह से यात्रियों में हडक़ंप मच गया। पायलट से चर्चा के दौरान इसकी जानकारी माना एयरपोर्ट एटीसी को पहले हो चुकी थी, लिहाजा रन-वे के आस-पास माना एयरपोर्ट के बचाव दल ने पहले से ही मोर्चा संभाल लिया।

6 मिनट के भीतर विमान ने माना एयरपोर्ट के रन-वे से बाहरी क्षेत्र में इमरजेंसी लैडिंग की, जिसके बाद फायर सेफ्टी, फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग बुझाना शुरू किया। इसके लिए एयरपोर्ट में नई मशीनों का उपयोग किया गया। रन-वे के बाहरी क्षेत्र में आग भी लगाई गई थी। इसके बाद सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने मिलकर विमान के भीतर से यात्रियों को निकालना शुरू किया।

हाल ही में आग लगने से हो चुकी है इमरजेंसी लैडिंग

8 नवंबर को एयर इंडिया का विमान जो कि भुवनेश्वर से मुंबई के लिए टेकऑफ हुआ था। उड़ान के कुछ मिनटों बाद बांये इंजन से धुआं निकलने की वजह से माना एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई थी। इस विमान में 89 यात्री सफर कर रहे थे। शाम 5.57 बजे इमरजेंसी लैडिंग की गई।


माना एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि विमान में आग लगने और इमजेंसी लैडिंग के बाद ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बचाना व कम से कम नुकसान के उद्देश्य से यह फुल स्केल इमरजेंसी ड्रिल किया गया, जिसमें 100 यात्रियों के साथ कुल 100 स्टॉफ ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यह मॉकड्रिल डीजीसीए के मानकों के मुताबिक की गई है। इस अभ्यास से टीमों के बीच सांमजस्य स्थापित हुआ, वहीं ऑपरेशन सफल रहा। दिशा-निर्देश के मद्देनजर समय-समय पर ऐसे अभ्यास किए जाते हैं।

अत्यधिक घायल यात्रियों को राजधानी के एमएमआई अस्पताल भेजा गया। इसके लिए एमएमआई अस्पताल से एंबुलेंस भी रवाना भेजा गया था। इमरजेंसी लैडिंग के बाद 2.35 मिनट के भीतर 100 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिसमें सीआईएसएफ, फायर बिग्रेड, एयरपोर्ट इंटेलिजेंस, राज्य पुलिस, मेडिकल टीम, छत्तीसगढ़ फायर बिग्रेड को मिलाकर कुल 100 सदस्यीय अलग-अलग टीम शामिल रही।