24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका महाअभियान : चेंजमेकर और पार्टियों के दावेदार देंगे लिखित विजन

पत्रिका समूह के चेंजमेकर महाअभियान से सामने आए चेहरों की बारी खुद को साबित करने की

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Change maker

पत्रिका महाअभियान : चेंजमेकर और पार्टियों के दावेदार देंगे लिखित विजन

रायपुर. चुनावी बिगुल के साथ विधानसभा क्षेत्रों में चेंजमेकर्स और अन्य राजनीतिक दलों के संभावित दावेदारों के नाम जनता के सामने आ चुके हैं।

पत्रिका समूह के चेंजमेकर महाअभियान से सामने आए चेहरों की बारी खुद को साबित करने की। वे बताएंगे कि अपने-अपने क्षेत्र के लिए क्या विजऩ रखते हैं? किस प्रकार से क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेंगे? क्षेत्र के लिए क्या मुद्दा है? वे बताएंगे कि हालात कैसे बेहतर होंगे। साथ ही आखिर उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका क्यों मिले? और ये सब संभावित उम्मीदवार और चेंजमेकर्स लिखित में देंगे।

ताकि सनद रहे कि जो संभावित दावेदार अभी कह रहा है वो चुनने के बाद कितने वादे पूरे करता है। क्योंकि इस चुनाव मैं, मेरा क्षेत्र और मेरी विधानसभा। सीधी बात। इस बार तस्वीर और अधिक स्पष्ट है क्योंकि पत्रिका समूह ने वो नाम अभी से सामने रखे हैं जो आपके मुद्दों पर अपनी बात को रखने वाले हैं। पत्रिका समूह का प्रयास है स्वच्छ और जनहितों के लिए समर्पित राजनीति।

बताएंगे अपने-अपने क्षेत्र के लिए क्या विज़न है?
कैसे होगा विकास और राजनीति
में आएगी स्वच्छता