30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जन-गण-मन यात्रा’ : पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी आज से छत्तीसगढ़ की चुनाव यात्रा पर

Gulab Kothari on election tour : पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ‘जन-गण-मन यात्रा’ के तहत सोमवार से छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे..

less than 1 minute read
Google source verification
gulab_kothari.jpg

रायपुर। Gulab Kothari on election tour : पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ‘जन-गण-मन यात्रा’ (Jan Gan Man Yatra) के तहत सोमवार से छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें : BJP की दूसरी सूची भी तैयार.. कभी भी जारी हो सकती है 69 उम्मीदवारों की लिस्ट, चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने दिए संकेत

यात्रा के पहले दिन कोठारी जयपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन मंगलवार को वे महासमुंद, पिथौरा, सरायपाली होते हुए रायगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद कोठारी का जांजगीर, बालोदा, कोरबा, बिलासपुर आदि शहरों में प्रवास रहेगा।

यह भी पढ़ें : Paryushan Mahaparv : भक्तों ने किए अभिषेक व अदिति गोधा के 10 उपवास, सन्मति दिगंबर जैन मंदिर में मनाया उत्तम संयम धर्म

चुनाव वाले राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनता का मानस टटोलने के लिए कोठारी ने 12 सितंबर से राजस्थान के अजमेर जिले से इस यात्रा की शुरुआत की थी। राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश पहुंच कोठारी ने आम जनता व जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के मुददों व जनता की उम्मीदों के साथ ही सरकारी योजनाओं की हकीकत के बारे में भी चर्चा की। अपनी इस यात्रा के दौरान कोठारी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले भी चुनावों के हर मौकों पर वे मतदाताओं के बीच पहुंचकर चुनावों को लेकर जमीनी तस्वीर जानते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : CG Politics: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर CM बघेल ने कंसा तंज, कहा- जब छत्तीसगढ़ आ जाएं तब मानेंगे कि दौरे पर आए

Story Loader