scriptपटवारी की घूसखोरी का खुलासा, ACB के सामने लिया हजारों रुपए… रंगे हाथों गिरफ्तार | Patwari's bribery exposed, thousands of rupees taken in front of ACB | Patrika News
रायपुर

पटवारी की घूसखोरी का खुलासा, ACB के सामने लिया हजारों रुपए… रंगे हाथों गिरफ्तार

CG Crime: एसीबी अंबिकापुर की टीम ने सूरजपुर स्टेट बैंक परिसर में पटवारी रामगोपाल साहू को 3 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery) लेते रंगे हाथों पकड़ा।

रायपुरApr 06, 2024 / 03:40 pm

Shrishti Singh

1000.jpg
Raipur news एसीबी अंबिकापुर की टीम ने सूरजपुर स्टेट बैंक परिसर में पटवारी रामगोपाल साहू को 3 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery) लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी हल्का नंबर 2 तेलईमुड़ा में पदस्थ है। उसने रामानुजनगर ब्लॉक के गोविंदपुर निवासी सुनील कुमार सिंह 39 वर्ष से जमीन का फौती चढ़ाने के बदले 5 हजार रुपए की डिमांड की थी। 2 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था। बाकी बचे 3 हजार रुपए लेते वह एसीबी के हत्थे चढ़ गया।
जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। जल जीवन मिशन के काम का बिल पास कराने ठेकेदार से रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ACB Anti Corruption Bureau की टीम ने छुईखदान स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) Public Health Engineering (PHE) के एसडीओ को डेढ़ लाख का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा रहा है कि ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ब्लॉक में काम किया है। काम करने के बाद बिल पास कराने ठेकेदार छुईखदान के पीएचई विभाग में पदस्थ एसडीओ राजेश मडावे से कई बार गुहार लगाया। इस दौरान एसडीओ मडावे द्वारा ठेकेदार तिवारी से रकम की मांग की गई।

Hindi News/ Raipur / पटवारी की घूसखोरी का खुलासा, ACB के सामने लिया हजारों रुपए… रंगे हाथों गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो