
Petrol-Diesel Price: नए वित्तीय वर्ष में नए नियमों के साथ कई चीजों की कीमतों में कमी आई है। वहीं कहीं-कहीं दाम भी बढ़े हैं। राहत खबर यह है कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम 1 रुपए कम हो गए है। दूसरी ओर डीजल पर वैट कम होने से 6 रुपए सस्ता हो गया है। हालांकि इसका लाभ उद्योगपतियों को मिलेगा। इस बार कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, पेट्रोल में 1 रुपए की राहत को ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा की सरकार राहत देने में भी भेदभाव कर रही है। उद्योगपतियों को डीजल खरीदने पर 6 रुपए प्रति लीटर की छूट दी जा रही है।
उद्योगपतियों से डीजल में 17 प्रतिशत वैट लिया जा रहा। वहीं आम जनता से डीजल पर 24 प्रतिशत वैट लिया जा रहा। डीजल में 6 रुपए प्रति लीटर का छूट का लाभ आम जनता को नहीं मिलता। आम जनता को पेट्रोल खरीदने पर मात्र एक रुपए की राहत दी जा रही है यह कैसा न्याय है?
बता दें कि राज्य में अभी डीजल पर 24 फीसदी का टैक्स लगाया जाता है। इसके चलते वर्तमान में डीजल करीब 94 से 95 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलता है। अब 7 फीसदी टैक्स घटाने के बाद इसमें करीब 6 रुपए तक की कमी आएगी। हालांकि इसका फायदा बड़े लोगों को मिलेगा आम आदमी को राहत नहीं मिलेगी।
प्रदेश सरकार के डीजल के दाम कम करने के लिए गए फैसले का लाभ आम जनता को नहीं मिलेगा। इसकी वजह है कि सरकार ने दरे सस्ती करने के साथ एक शर्त भी जोड़ दी है। इसके अनुसार 7 फीसदी की छूट उसे दी जाएगी जो एकसाथ 12000 लीटर डीजल खरीदेगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फैसला बड़े उद्योगपतियों और ट्रांसपोर्टर्स को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है। यह सुविधा सिर्फ छत्तीसगढ़ स्थित इंडियन ऑयल लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, नायरा एजेंसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से थोक में डीजल लेने पर मिलेगा।
Updated on:
03 Apr 2025 02:53 pm
Published on:
02 Apr 2025 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
