
Petrol Diesel Price
Petrol-Diesel Price: छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर वैट 17 प्रतिशत घटाया है। जिसके बाद हाई स्पीड डीजल की कीमत 8 से 9 रुपए तक सस्ता हो जाएगी। हालांकि इसका फायदा आम नागरिकों को नहीं मिलेगा। सरकार यह छूट प्रदेश के कारोबारी और उद्योगपतियों को दिया है। जो बल्क में खरीदी करने पर अब हाई स्पीड डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, भाजपा सरकार उद्योगपतियों की तरह ही किसान, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, बस, टैक्सी, होटल व्यवसायी, कार, टेक्टर, सहित डीजल का उपयोग करने वाले आम जनता को भी डीजल खरीदी में छूट दे। सरकार दोहरी रवैया न अपनाए। राहत देने में भेदभाव न करें। ये आम जतना को धोखा देने वाला निर्णय है।
आगे कहा कि सरकार का उद्योगपतियों को वैट में राहत देने का फैसला भाजपा के जन विरोधी होने प्रमाण है। प्रदेश सरकार ने उद्योगपतियों को डीजल खरीदी में वैट टैक्स में 8 प्रतिशत राहत दिया गया है। 24 प्रतिशत की जगह उनसे 17 प्रतिशत वैट लिया जाएगा। उद्योगपतियों के अलावा अन्य वर्ग को डीजल में 24 प्रतिशत वैट देना होगा। ये अन्याय है। डीजल में 17 प्रतिशत वैट आम जनता के लिए भी लागू हो। साथ ही पेट्रोल में भी वैट की दर कम किया जाए।
वाणिज्य कर विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सड़क परिवहन,एयरपोर्ट, रेलवे, नहर, बांध या अन्य सिंचाई कार्यों से जुड़े पाइपलाइन आपूर्ति, वॉटर ट्रीटमेंट, सीवरेज, कंस्ट्रक्शन, पुल, सुरंग, टर्मिनल बनाने, खनन के काम से जुड़े या खनन कारखाने की सामग्री का परिवहन करने वाले कारोबारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए कारोबारी के पास बी कैटिगरी का पेट्रोलियम उत्पाद बल्क स्टोरेज लाइसेंस होना चाहिए। कारोबारी को कम से कम 12 लीटर डीजल खरीदना होगा। यह सुविधा सिर्फ छत्तीसगढ़ स्थित इंडियन ऑयल लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, नायरा एजेंसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से थोक में डीजल लेने पर मिलेगा।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल की कीमत 101.09 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.02 रुपये प्रति लीटर है। छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें इस प्रकार हैं। इनमें बेमेतरा में पेट्रोल की कीमत 100.89 रुपये प्रति लीटर है। बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 101.13 रुपये प्रति लीटर है। इधर बीजापुर में पेट्रोल की कीमत 102.08 रुपये प्रति लीटर है।
Published on:
04 Jan 2025 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
