
जॉब तलाश रहे युवाओं लिए सुनहरा मौका, 90 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप कल
रायपुर . अगर आप भी नौकरी के तलाश कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजधानी रायपुर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के उपलब्ध से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप पर निजी क्षेत्र की संस्थाओं के 90 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में पात्रतानुसार सम्मिलित हो सकते हैं।
यह प्लेसमेंट कैंप 4 सितंबर 2018 मंगलवार को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में आयोजित किया गया है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है की यह प्लेसमेंट कैंप 4 सितंबर 2018 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैंप में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं के 90 पदों और 250 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक इन पदों पर अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में इच्छुक आवेदक योग्यता के अनुसार शामिल हो सकते हैं।
आवेदकों को समस्त शैक्षणिक दस्तावेज के साथ समस्त अंक सूची निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एक प्रति फोटो कापी, एक फोटो के साथ कैम्प स्थल पर उपस्थित होने को कहा गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
03 Sept 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
