
PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) से प्रदेश के 2 लाख 62 हजार 871 किसान वंचित हो सकते हैं। इन किसानों का बैंक खातों का आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग नहीं हुई है। इसलिए 13 किस्त की राशि इनके खाते में आने में दिक्कत हो सकती है।
इसलिए इन किसानों को तत्काल बैंक खातों का आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कराने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार इसी माह में यह तेरहवीं किस्त दिया जाना है। यह निधि की आगामी किस्त उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिनका बैंक खाता का आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग हो। कृषि विभाग ने प्रदेश के किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खातों में आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कराने का आग्रह किया है।
पंजीकृत किसान- 24 लाख 40 हजार 888
आधार सीडिंग-21 लाख 77 हजार 961
बिना आधार सीडिंग वाले-02 लाख 62 हजार 871
ऐसे करा सकते हैं आधार सीडिंग
पीएम किसान सम्मान निधि के राज्य नोडल अधिकारी एवं अपर संचालक कृषि एससी पद्म ने बताया कि किसानों के खाते में आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में आगामी किस्त प्राप्ति में विलंब हो सकता है। उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य के लिए जिस बैंक में किसान का खाता है अथवा एक से अधिक बैंक खाता धारक होने पर जिस बैंक खाते में योजना का लाभ प्राप्त करने का इच्छुक है उस बैंक शाखा में स्वयं उपस्थित हो कर आधार सीडिंग करवाना होगा।
Published on:
16 Feb 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
