24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM नरेंद्र मोदी 14 जून को आएंगे छत्तीसगढ़, IIT Bhilai की रखेंगे नींव

14 जून को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में स्थित IIT भिलाई और भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकृत एवं विस्तारित इकाइयों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
modi chhattisgarh iit bhilai

PM नरेंद्र मोदी 14 जून को आएंगे छत्तीसगढ़, IIT Bhilai की रखेंगे नींव

रायपुर. 14 जून को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में स्थित IIT भिलाई और भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकृत एवं विस्तारित इकाइयों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। जिला प्रशासन 14 जून को संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है।दोनों ही प्रोजेक्ट के बारे में सारी बातें यहाँ जाने:

6. 0.9 मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता वाली बॉर एंड रॉड मिल।

READ MORE: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बीएसपी एक्सपांशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण

आईआईटी भिलाई) भारत के भिलाई, छत्तीसगढ़ में स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। यह छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित छह नए आईआईटी में से एक है। बुनियादी ढांचे और स्थायी परिसर तैयार होने तक, संस्थान अस्थायी रूप से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर के परिसर से कार्य कर रहा है।

[typography_font:14pt;" >राज्य सरकार ने नए आईआईटी परिसर के लिए कुटलबाटा के चारों ओर 457 एकड़ भूमि आवंटित की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने क्रमशः भिलाई और नया रायपुर में प्रस्तावित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए स्थायी और अस्थायी परिसरों के लिए साइटों की पहचान की है। वर्तमान में संस्थान आईआईटी हैदराबाद के अंडर में काम करता है ।

READ MORE: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, शशिमोहन PHQ और अजातशत्रु को मानव अधिकार आयोग भेजा

वर्तमान में यहाँ है IIT कॉलेज:
वर्तमान में बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की, हैदराबाद, पटना, भुवनेश्वर, रोपर, जोधपुर, गांधीनगर, इंदौर, मंडी और वाराणसी को मिलाकर 16 IIT कॉलेज है । इनमे से 10 की स्थापना 2004 के बाद हुई थी।