10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारूद से भरा वाहन को सूनसान जगह में खड़ी कर मामा-भांजा कर रहे थे ये काम, पुलिस की पड़ी नजर तो..

बारूद से भरा वाहन को सूनसान जगह में खड़ी कर मामा-भांजा कर रहे थे ये काम, पुलिस की पड़ी नजर तो..

2 min read
Google source verification
CG News

बारूद से भरा वाहन को सूनसान जगह में खड़ी कर मामा-भांजा कर रहे थे ये काम, पुलिस की पड़ी नजर तो..

रायगढ़. सारंगढ़ पुलिस ने बारूद के अवैध सप्लायर मामा-भांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस की कार्रवाई से अभी भी 3 आरोपी दूर है। जिनकी खोज की जा रही है। पुलिस ने टिमरलगा सड़क किनारे खड़ी 407 व बरमकेला के तौसीर स्थित गोदाम में दबिश देकर बड़े पैमाने पर विस्फोटक को बरामद किया है। जिसमें 120 बोरी अमोनियम नाईट्रेट, 3 हजार 945 डेटोनेटर, 123 पेटी न्योजेल लिक्विड शामिल है। फिलहाल पुलिस विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को थाना क्षेत्र के टिमरलगा सड़क किनारे बारूद से भरी एक 407 गाड़ी के खाली होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने बगैर देरी किए उक्त स्थान पर छापामार कार्रवाई की। जहां सड़क किनारे खड़ी वाहन से बारूद को खाली करने की कवायद की जा रही थी। पुलिस की दबिश को देख कर गाड़ी ड्राइवर दिनेश्वर व उसका एक अन्य साथी भाग गया। पर सरिया निवासी प्रकाश अग्रवाल पिता स्व. नागरमल अग्रवाल 35 वर्ष, गुड़ेली निवासी खीर सागर पिता गंगा प्रसाद नेताम 36 वर्ष, गुड़ेली निवासी वेदराम साहू पिता गोपीचंद साहू 29 वर्ष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उक्त क्षेत्र में प्रकाश अग्रवाल अवैध रूप से विस्फोटक की सप्लाई करता है। इस कड़ी में जांजगीर चांपा से विस्फोटक की खेप, प्रकाश अग्रवाल के पास आई थी।

मामा भी पकड़ाया
प्रकाश अग्रवाल ने बरमकेला थाना क्षेत्र के तौसीर निवासी अशोक अग्रवाल पिता किशनचंद अग्रवाल 29 वर्ष के घर को गोदाम के रूप में लिया था। पर भांजा ने मामा से यह गोदाम खाद रखने के नाम पर लिया था। जिसके एवज में बतौर किराया एक हजार रुपए देता था। पुलिस ने प्रकाश से पूछताछ के बाद उसके तौसीर स्थित गोदाम पर दबिश दी। जहां 120 बोरी अमोनियम नाईट्रेट पकड़ाया।

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है और ये सफलता हासिल की है। सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, चार पकड़े गए हैं तीन फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। बारूद का संबंध किस प्रयोजन से है इसकी जांच की जा रही है।
आईएम कुरैशी, टीआई, सारंगढ़

3 फरार आरोपियों की खोज शुरू
विस्फोटक की सप्लाई मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड प्रकाश अग्रवाल, उसके मामा अशोक अग्र्रवाल सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि जांजगीर चांपा से उक्त बारूद की खेप को भेजने वाले व्यवसायी कन्नपा राजू वैंकट्टा, उसका ड्राइवर दिनेश्वर व एक अन्य, जो बारूद की खेप को टिमरलगा लाए थे।

5 से 7 प्रतिशत की कमिशन पर धंधा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि वो क्षेत्र में बारूद की सप्लाई, 5 से 7 प्रतिशत कमिशन पर करता था। जिसका मुख्य काम था क्षेत्र में विस्फोटक की डिमांड के अनुसार उसकी खेप मेंं जांजगीर चांपा से मंगाना। उसके बाद गोदाम में भंडारण कर संबंधित के पास भेजना। पुलिस उसके खरीदारों की सूची भी खंगाल रही है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग