23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैशियर के घर में फायरिंग : पुलिस को 2 दिन बाद भी नहीं मिली बुलेट, बाहर से चली थी गोली, शूटरों का सुराग नहीं

CG Raipur News : वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में कैशियर के घर गोली चलने जैसी घटना सिविल लाइन इलाके में भी हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
file phoot

file photo

CG Raipur News : वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में कैशियर के घर गोली चलने जैसी घटना सिविल लाइन इलाके में भी हो चुकी है। आज तक उसके आरोपी का भी पता नहीं चल पाया है। कैशियर के घर दो दिन बाद भी बुलेट नहीं मिली है। फायरिंग बाहर से भीतर की ओर हुई है। इस कारण बुलेट कैशियर के फ्लैट में ही मिलना चाहिए था। (cg raipur news) उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह करीब 11.10 बजे विजय पांडेय के फ्लैट में अज्ञात आरोपियों ने बाहर से गोली चलाई। गोली उनकी खिड़की के कांच में लगी थी। पंडरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : कोरोना के बाद आयुर्वेद बना सहारा, मरीजों की जड़ी-बूटियों से कर रहे इलाज, वैज्ञानिकों का ये है कहना

कंपनी मालिक जेल में

विजय जिस कोल कंपनी में कैशियर है, उसके मालिक सुनील अग्रवाल को ईडी ने कोल घोटाले में जेल भेजा है। (cg raipur news hindi) कोल कारोबार से जुड़े लोगों में अक्सर लेन-देन को लेकर विवाद होते रहता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

पांच साल हो गए

राजातालाब निवासी यावर अली के ऑफिस में वर्ष 2018 में रात करीब 9.30 बजे अज्ञात शूटरों ने फायरिंग की थी। इसका बुलेट पुलिस को ऑफिस के छत में मिला भी था। (raipur news today) इस मामले में आज तक शूटरों का पता नहीं चल पाया है। (chhattisgarh news) यावर ने उस समय अज्ञात लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। हालांकि यह घटना केवल डराने के लिए था या फिर किसी और मकसद से? इसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़े : रेल मदद ऐप से हुई हजारों लोगों की समस्या दूर, 24 घंटों रहती है एक्टिव, जानिए कैसे करती है सहायता

विजय के फ्लैट में बुलेट अब तक नहीं मिला है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुराने मामले के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।

- मनोज ध्रुव, सीएसपी, सिविल लाइन, रायपुर