24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर फायर ब्रिगेड, अस्पताल और पुलिस की रहेगी तगड़ी सुरक्षा, मदद के लिए इन नम्बरों पर करें CALL

पुलिस, अस्पताल और फायर बिग्रेड के कर्मचारी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात रहेंगे।

2 min read
Google source verification
police force

दिवाली पर फायर ब्रिगेड, अस्पताल और पुलिस की रहेगी तगड़ी सुरक्षा, मदद के लिए इन नम्बरों पर करें CALL

रायपुर. दीपावली के दिन जहां पूरा शहर जश्न मना रहा होगा, वहीं पुलिस, अस्पताल और फायर बिग्रेड के कर्मचारी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने शहरभर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों में स्पेशल अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी जाएगी। पेट्रोलिंग वाहन दिनभर भ्रमण करते रहेंगे। यातायात व्यवस्था के लिए भी ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है।

बताया जाता है कि शहर में 55 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी।10 जगहों पर मोटरसाइकिल से जवान पेट्रोलिंग करेंगे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जा सके।मालवीय रोड, गोलबाजार, श्रीबंजारी रोड, स्टेशन रोड, गुरुनानक चौक आदि प्रमुख बाजारों में क्राइम ब्रांच और पुलिस की विशेष टीम की नजर रहेगी। एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि शहर में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।7 नवम्बर को पुलिसकर्मी बाजारों में पैदल गश्त करेंगे। हर थाने से एक-एक, दो-दो टीम गठित की गई है। क्राइम ब्रांच की टीम को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है।

चुनाव के मद्देनजर शहर के 24 प्वाइंटों पर चेकिंग चल रही है, जिसको पैरलर कर दिया गया है।चुनाव के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड को भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किया गया है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, चेनस्नेचिंग, सामान चोरी तथा जेब काटने की घटनाओं को रोकने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को समझाईश दे रही है कि दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े नहीं तो कोर्रवाई की जाएगी। पुलिस के जवान हर चौक-चौराहों पर मुस्तैद रहेंगे, जैसे ही शिकायत मिलेगी त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

दिवाली के दिन कहीं पर आगजनी होने पर उससे निपटने के लिए फायर ब्रिगेड ने तैयारी पूरी कर ली है। राजधानी के गोल बाजार चिकनी मंदिर के पास, मौदहापारा तथा लाखे नगर चौक पर फायर बिग्रेड का अमला तैनात रहेगा। फायर बिग्रेड के अधीक्षक मोइनद्दीन अशरफी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर जवानों की छुट्टी पहले ही रद्द कर दी गई थी।

रायपुर (शहर) एएसपी- 9479191003

रायपुर (ग्रामीण) एएसपी- 9479191004

ट्रैफिर पुलिस उप अधीक्षक- 9479191020

आम्बेडकर अस्पताल सीएमओ ऑफिस- 07712890113

आम्बेडकर अस्पताल इमरजेंसी नबर- 0771-2890199

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल आम्बेडकर में दो दिन तथा डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और एम्स में एक दिन ओपीडी बंद रहेगी। हालांकि, अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा जारी रहेगी। पटाखों से झुलसने की हर साल हो रही घटनाओं को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में दिवाली के दौरान हर वर्ष पटाखों से झुलसकर दर्जनों लोग पहुंचते हैं।

आम्बेडकर अस्पताल की पीआरओ शुभ्रा सिंह ठाकुर ने बताया कि बर्न और प्लास्टिक सर्जर विभाग डीकेएस अस्पताल में शिफ्ट हो गया है फिर भी दिवाली के मद्देनजर किसी भी अप्रिय हादसे से निपटने के लिए इमरजेंसी वार्ड में करीब 10 डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। संजीवनी 108 और महतारी एक्सप्रेस सक्रिय रहेगी। डीकेएस की पीआरओ रीना शुक्ला ने बताया कि आकस्मिक एवं पटाखों से जलने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए डीकेएस अस्पताल में दिवाली के दिन 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी।