
पॉश कॉलोनी देवेंद्र नगर के घरों में निगम के नल से आ रहा गंदा पानी
रायपुर. नगर निगम के नलों से गंदा पानी का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पॉश कॉलोनी देवेंद्र नगर के सेक्टर एक और दो घरों में निगम के नल से गंदा पानी निकल रहा है। जबकि इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले नई पाइप लाइन डाली गई है। जब से नई पाइप लाइन डाली गई है, तब से लोगों के घरों में गंदा पानी आने का सिलसिला शुरू हुआ है।
इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने पार्षद किरण सारथी से लेकर निगम के इंजीनियर और जोन कमिश्नर तक को की, लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण आज तक नहीं हुआ है। क्षेत्र के सीनियर सिटीटजन आईएल पटले ने बताया कि निगम के नल से पिछले एक-दो महीने से गंदा पानी निकल रहा है। पानी बदबूदार के साथ मटमैला रहता है। जिसे घरेलू कार्य में भी उपयोग नहीं कर पा रह है। उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों से की गई, लेकिन अभी तक गंदा पानी क्यों आ रहा है, इसे ढूंढ़ नहीं पाया।
तीन-तीन पाइप लाइन
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सेक्टर एक में तीन-तीन पाइप लाइन बिछी हुई है। नई पाइप डालने के बाद पुरानी पाइप लाइन को निकाली ही गई है। इसलिए पुराने लाइन कुछ जगहों से डिस्क्ट नहीं हो पाया है। इसलिए नालियों का पानी नई पाइप लाइन में घुस रहा है, जो घरों में पहुंच रहा है।
नगर निगम रायपुर के जोन दो के जोन कमिश्नर संतोष पांडेय ने बताया कि देवेंद्र नगर सेक्टर एक में गंदा पानी आने की शिकायत आई थी। इसके बाद इंजीनियर भेजा गया था। गंदा पानी नहीं आ रहा है। शुरुआत में कुछ सेकंड के लिए नलों हल्का मटमैला पानी आता है। फिर साफ पानी आने लगता है। कुछ इलाकों में टेस्टिंग चल रही है।
Published on:
04 Dec 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
