
पोर्न देखने वाले सावधान: गूगल और फेसबुक ट्रैक कर रहा आपकी हिस्ट्री
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट, कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया द्वारा की गई एक स्टडी से पता चला है कि गूगल, फेसबुक और ओरेकल क्लाउड किसी के द्वारा देखी गई पॉर्न साइट्स को गुपचुप तरीके से ट्रैक करते हैं। यहां तक कि अगर आप मोड में भी पॉर्न देखते हैं तो भी आप इससे नहीं बच पाएंगे। क्योंकि इन्कॉगनिटो मोड में सिर्फ इतना होता है कि आपकी सर्च हिस्ट्री आपके डिवाइस में सेव नहीं होती है। एक शोध में 22484 सेक्स वेबसाइट्स की जांच की गई और यह निष्कर्ष निकाला गया कि 93 फीसदी पेज को ट्रैक किया जाता है और डेटा को थर्ड पार्टी को लीक कर दिया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 17 प्रतिशत अडल्ट वेबसाइट ऐसी हैं जो एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करती हैं।
74 फीसदी डेटा ट्रैक करता है गूगल
एक स्टडी के मुताबिक गूगल नंबर-1 थर्ड पार्टी कंपनी है। रिसर्च में पाया गया कि गूगल या इसकी सब्सिडियरी ऐडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म डबल क्लिक ने 74 फीसदी साइट्स, ओरेकल ने 24 फीसदी और फेसबुक ने 10 फीसदी साइट्स को ट्रैक किया गया। स्टडी में ये भी बताया गया कि अधिकतर पॉर्नोग्राफिक कंपनियां यूरोप में बेस्ड हैं।
क्या होता है डेटा का
यूजर्स की ट्रैकिंग के जुटाए गए डेटा का गूगल और फेसबुक क्या करते हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि रिसर्चर्स का कहना है कि गूगल और फेसबुक पॉर्नोग्रफी वेबसाइट से लिए गए यूजर डेटा का इस्तेमाल ऐडवर्टाइजिंग प्रोफाइल डिवेलप करने के लिए इस्तेमाल करते होंगे।
पॉर्न साइट्स की नहीं है कोई प्रिवेसी पॉलिसी
एक रिसर्चर डॉ. मैरिस ने बताया कि पॉर्न साइट्स पर जिस तरह यूजर्स को ट्रैक किया जा रहा है कि उसे देखकर अंदाजा लगाया जा है कि ऑनलाइन रिटेल में यूजर्स की प्रिवेसी को कितना खतरा है। पॉर्न देखना किसी यूजर की खास इच्छा के साथ ही काफी निजी ऐक्टिविटी है। इसे ट्रैक करना कभी भी सही नहीं हो सकता। पॉर्न साइट पर विजिट करने वाला एक आम यूजर यह नहीं जानता कि उसे किसी टेक फर्म द्वारा ट्रैक किया जा रहा है या नहीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दुनियाभर की केवल 17 प्रतिशत पॉर्न साइट ही किसी प्रकार की प्रिवेसी पॉलिसी को फॉलो करती हैं। वहीं दूसरी तरफ अन्य पॉर्न वेबसाइट्स पर जो प्रिवेसी पॉलिसी लिखी होती है उसे समझना एक यूजर के लिए लगभग नामुमकिन स्तर का ही होता है।
गूगल और फेसबुक ने ट्रैकिंग से किया इनकार
इस बारे में गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम यूजर्स के यौन इच्छा या ऑनलाइन ऐक्टिविटी के आधार पर किसी भी प्रकार के ऐडवर्टाइजिंग प्रोफाइल को डिवेलप करने में यकीन नहीं रखते। इसके साथ ही किसी भी अडल्ट कॉन्टेंट वाली वेबसाइट्स हम पर गूगल ऐड्स दिखाने के खिलाफ हैं'। फेसबुक की बात करें तो इस पूरे मामले में फेसबुक ने भी गूगल के जैसा ही जवाब दिया। फेसबुक ने कहा कि बिजनेस परपस के लिए अडल्ट वेबसाइट को ट्रैक करने की इजाजत कंपनी नहीं देती।
Published on:
05 Oct 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
