scriptआलू के पराठे की ऐसी रेसिपी, जिससे ठंडे होने के बाद भी लगेंगे स्वादिष्ट | Potato Paratha Recipe, which will keep you tasty even after freezing | Patrika News
रायपुर

आलू के पराठे की ऐसी रेसिपी, जिससे ठंडे होने के बाद भी लगेंगे स्वादिष्ट

सर्दियों का मौसम पराठों का होता है। ठंड में कई मौसमी सब्जियां मिलती हैं जिसकी वजह से आप मनचाहा पराठा बना सकते हैं। पराठों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है आलू के पराठों का। आलू के पराठों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये गर्मा-गर्म बहुत ही टेस्टी लगते हैं। आज हम आपको ऐसी रेसिपी बता रहे हैं, जिससे आलू के पराठे ठंडे होने के बाद भी आपको टेस्टी लगेंगे

रायपुरDec 23, 2020 / 08:21 pm

lalit sahu

आलू के पराठे की ऐसी रेसिपी, जिससे ठंडे होने के बाद भी लगेंगे स्वादिष्ट

आलू के पराठे की ऐसी रेसिपी, जिससे ठंडे होने के बाद भी लगेंगे स्वादिष्ट

सामग्री
2 कप गेहूं का आटा
4-5 उबले आलू
2 प्याज, कद्दूकस कर लें
1/4 कटोरी धनियापत्ती
1 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून धनिया जीरा पाउडर
1/4 टीस्पून हल्दी
2 पाउच मैगी मसाला
स्वादानुसार नमक
3 टेबलस्पून तेल
तलने के लिए घी/तेल

विधि
-एक बर्तन में आटा तीन टेबलस्पून तेल, स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
– फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर बढिय़ा मुलायम आटा गूंद लेंगे।
– आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर ढक दें और 15 मिनट के लिए रख दें।
– भरावन तैयार करने के लिए एक दूसरे गहरे बर्तन में आल लेकर मैश कर लें।
– फिर आलू में प्याज अदरक लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, धनियापत्ती, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, मैगी मसाला और स्वादानुसार 1/2 टीस्पून नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
– स्टफिंग वाले मिश्रण बराबर-बराबर मात्रा लेकर लोइया बना लें।
– इसके बाद आटे को फिर से अच्छी तरह गूंद लें।
– आटे की भी उतनी लोइयां बनाएंगे जितनी स्टफिंग की लोइयां हैं।
– अब आटे की एक लोई लेकर, इसपर थोड़ा-सा सूखा आटा यानि पलथन लगाए हल्के हाथों से बेल लेंगे।
– रोटी को ज्यादा पतला नहीं बेलना है। फिर रोटी के बीच में स्टफिंग की लोई रखकर चारों तरफ से मोड़ते हुए पैक करेंगे। अतिरिक्त आटे को चाहें तो निकाल दें।
– तैयार लोई को हथेली से दबाकर चिपटा कर देंगे।
– इस पर थोड़ा-सा पलथन और लगाकर हल्के हाथों से बेल लेंगे।
– मीडियम आंच पर तवा रखें। इस पर थोडा-सा घी या तेल लगा लें।
– इसके बाद तवे बेला हुआ पराठा रखें। कुछ देर तक पकाने के बाद पराठे को पलटा दें।
– अब दूसरे साइड तेल या घी लगाकर पराठे को अच्छी तरह से सेंक लें।
– इसी तरीके से बाकी लोइयों से भी पराठे बना लें।
– तैयार पराठों को दही और अचार के साथ खाएं और खिलाएं।

Home / Raipur / आलू के पराठे की ऐसी रेसिपी, जिससे ठंडे होने के बाद भी लगेंगे स्वादिष्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो