21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनन्दमूर्ति जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

- 24 घण्टे का अखण्ड कीर्तन

less than 1 minute read
Google source verification
आनन्दमूर्ति जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

आनन्दमूर्ति जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा,आनन्दमूर्ति जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा,आनन्दमूर्ति जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

रायपुर. आनन्द मार्ग दर्शन (Anand Marg Darshan) के प्रणेता भगवान् श्री श्री आनन्दमूर्ति (Sri Sri Anandmurthy) के अवतरण दिवस के अवसर पर रविवार सुबह 5:30 बजे ’’बाबा नाम केवलम’’ की नुन पर आनन्दमार्गियों ने 24 घण्टे का अखण्ड कीर्तन प्रारम्भ किया, जो कि सोमवार की सुबह 5:30 तक चलेगा। आनन्दमार्गियों का कहना है कि आनन्दमार्ग लगभग 180 देशों में भारतीय संस्कृति पर आधारित भागवत धर्म का प्रचार कर रहा है और आज के दिन सारी दुनिया के मार्गी शुरुदेव श्री श्री आनन्दमूर्ति का जन्मदिन पर शहीद विद्याचरण शुक्ल चौक के पास स्थित आनन्द मार्ग हाई स्कूल परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शाम 04:00 बजे से रायपुर जिले से आए 500 आनन्दमार्गियों ने ’’बाबा नाम केवलम की धुन पर शालीनता से कीर्तन गाते हुए से शोभायात्रा निकाली।

शोभायात्रा स्कूल से निकल कर नगर निगम कार्यालय के सामने से होते हुए पुलिस ग्राउंड तक गई और वहां से वापस होते हुए सिटी कोतवाली, छोटापारा होते हुए स्कूल में आकर समाप्त हुई। आनन्द मार्ग रायपुर मुक्ति के मुक्ति प्रधान चन्द्रशेखर ने कहा कि इस अवसर पर आनन्द मार्ग के आदर्श को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण स्तर तक फैलाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। सोमवार को नारायण सेवा भंडारा के साथ वृन्दावन हाल में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विचार गोष्ठी आयोजित है।

यह भी पढ़ें - सौ मीटर जाने के लिए तीन सौ मीटर घूमकर जाने की मजबूरी
यह भी पढ़ें -मुझे और मेरी बेटी को जीने दो, कोई तो इस जानवर से मुझे छुटकारा दिला दो
यह भी पढ़ें -मदकू द्धीप में इतिहास के कई रहस्य दबे
यह भी पढ़ें - मोर घर मा शादी अउ मोर वार्ड मा बुता हाबे, तेला येला छोड़ के कैईसे जाहु चंडीगढ़