
रविवि में प्रोफेसर-कर्मचारियों की कमी, छात्रों की पढ़ाई के साथ नैक ग्रेडिंग पर भी पड़ेगा असर
Raipur News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में प्रोफेसर और कर्मचारियों की कमी है। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही आने वाले दिनों में होने वाली विवि की नैक ग्रेडिंग पर भी इसका असर पड़ने की आशंका है। शिक्षाविदों का कहना है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति के तहत नियम कानून बना रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश के सबसे पुराने और बड़े विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और संसाधनों की कमी है।
रविवि में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 220 पद हैं। इनमें से 122 पद लंबे समय से रिक्त हैं। (cg news in hindi) इस वजह से छात्र अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर और कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।
जुलाई में आएगी नैक की टीम
रविवि के अधिकारियों ने बताया कि विवि की ग्रेडिंग के लिए नैक की टीम का दौरा जुलाई में संभावित है। (chhattisgarh news) तब तक प्रोफेसरों-कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी, तो विवि की ग्रेडिंग गिर सकती है। आपको बता दें कि रविवि ने पिछले दिनों लखनऊ के प्रोफेसरों से नैक टीम की तर्ज पर मॉक मूल्यांकन कराया था। लखनऊ के विशेषज्ञों ने प्रोफेसर-कर्मचारियों की भर्ती करने की सलाह विवि प्रबंधन को दी थी।
पद शैक्षणिक अशैक्षणिक
स्वीकृत 220 580
कार्यरत 98 354
रिक्त 122 226
Published on:
19 Jun 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
