25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवि में प्रोफेसर-कर्मचारियों की कमी, छात्रों की पढ़ाई के साथ नैक ग्रेडिंग पर भी पड़ेगा असर

Raipur News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में प्रोफेसर और कर्मचारियों की कमी है।

less than 1 minute read
Google source verification
रविवि में प्रोफेसर-कर्मचारियों की कमी, छात्रों की पढ़ाई के साथ नैक ग्रेडिंग पर भी पड़ेगा असर

रविवि में प्रोफेसर-कर्मचारियों की कमी, छात्रों की पढ़ाई के साथ नैक ग्रेडिंग पर भी पड़ेगा असर

Raipur News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में प्रोफेसर और कर्मचारियों की कमी है। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही आने वाले दिनों में होने वाली विवि की नैक ग्रेडिंग पर भी इसका असर पड़ने की आशंका है। शिक्षाविदों का कहना है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति के तहत नियम कानून बना रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश के सबसे पुराने और बड़े विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और संसाधनों की कमी है।

यह भी पढ़े : 10 गोल्ड हासिल करने वाली अनन्या बोलीं- सब्जेक्ट को एंजॉय कीजिए

रविवि में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 220 पद हैं। इनमें से 122 पद लंबे समय से रिक्त हैं। (cg news in hindi) इस वजह से छात्र अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर और कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़े : सीएम हाउस की ओर जाने वाली 6 सड़कों पर आज आवाजाही बंद, 600 जवान तैनात

जुलाई में आएगी नैक की टीम

रविवि के अधिकारियों ने बताया कि विवि की ग्रेडिंग के लिए नैक की टीम का दौरा जुलाई में संभावित है। (chhattisgarh news) तब तक प्रोफेसरों-कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी, तो विवि की ग्रेडिंग गिर सकती है। आपको बता दें कि रविवि ने पिछले दिनों लखनऊ के प्रोफेसरों से नैक टीम की तर्ज पर मॉक मूल्यांकन कराया था। लखनऊ के विशेषज्ञों ने प्रोफेसर-कर्मचारियों की भर्ती करने की सलाह विवि प्रबंधन को दी थी।

पद शैक्षणिक अशैक्षणिक

स्वीकृत 220 580

कार्यरत 98 354

रिक्त 122 226