24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार, बाइक वाले हो जाए अलर्ट, 10 जनवरी के बाद ड्राइवरों की हड़ताल, कभी भी हो सकती है घोषणा

Hit and Run Law: हड़ताल और आंदोलन को लेकर चर्चा होगी और साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की भी जाएगी। छत्तीसगढ़ बस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ने रविवार को भाठागांव बस स्टैण्ड में पत्रकार वार्ता ली..

2 min read
Google source verification
petrol_pump.jpg

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके लिए 10 जनवरी को भाठागांव बस स्टैण्ड में बैठक का आयोजन किया गया है। (Transporters strike) इस दौरान हड़ताल और आंदोलन को लेकर चर्चा होगी और साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की भी जाएगी। छत्तीसगढ़ बस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ने रविवार को भाठागांव बस स्टैण्ड में पत्रकार वार्ता ली।

यह भी पढ़ें: साजा विधायक ईश्वर साहू पर बनेगी ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स’ फिल्म, जल्द शुरू होगी शूटिंग

उन्होंने बताया कि प्रदेश बस कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया, इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष और ड्राइवर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में हिट एंड रन का कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने पर सहमति बनी है। साथ ही वाहनों की चाबी ट्रांसपोर्टर को सौंपी जाएगी।

बताया कि उनके आंदोलन से घबराकर केवल कुछ समय के लिए कानून लागू नहीं करने की साजिश रची गई है। इस दौरान छत्तीसगढ़ ड्राइवर एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष स्टालिन पाल, प्रदेश प्रभारी बशीरुद्दीन कुरैशी, छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ से प्रदेश अध्यक्ष गेंदलाल साहू, छत्तीसगढ़ ड्राइवर महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन और प्रदेश प्रभारी संतोष देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सुकमा में लगी भीषण आग, टायर फटने से ट्रक जलकर राख, इस हाल में ड्राइवर... देखें VIDEO

देशभर में थम गए थे पहिए

ड्राइवर यूनियन की हड़ताल के चलते प्रदेश के साथ ही देशभर में वाहनों के पहिए थम गए थे। सड़क के रास्ते 3 दिन माल परिवहन बंद होने से कालाबाजारी और राशनिंग शुरू हो गई थी। पेंट्रोल पंपों से लेकर गैस की किल्लत तक देखने को मिली। इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों को बुलवाकर हिट एंड रन कानून को लागू नहीं करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ड्राइवर काम पर वापस लौटे थे।