
Train Cancel : तीज के त्योहार पर रेलवे बढ़ाई मुश्किले, नहीं चलेंगीं ये ट्रेनें, ध्यान से चेक करें लिस्ट
रायपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन के विद्युतीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 1 सितंबर से लेकर 8 सितंबर के बीच 22 ट्रेनें कैंसिल रहेगी। गोंदिया से बरौनी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को बालाघाट, जबलपुर रेलवे लाइन से होकर चलाना तय किया है। इसलिए यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होकर कटनी के रास्ते नहीं चलेगी।
रेलवे के अनुसार ब्लॉक 2 सितंबर से शुरू हो जाएगा। परंतु 1 से 9 सितंबर तक रीवा से गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस और 31 अगस्त से 8 सितंबर तक बिलासपुर से गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इस ट्रेन को पकड़ने के लिए दुर्ग, भिलाई, रायपुर से भाटापारा तक के यात्री बिलासपुर जाते हैं। उन्हें सभी यात्रियों के रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो गए।
1 से 10 सितबंर तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और 30 अगस्त से 8 सितम्बर तक बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस से कैंसिल कर दी गई है। बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस के साथ ही 1 से 7 सितंबर तक रीवा से गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस और 2 से 8 सितंबर तक चिरमिरी से गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
पुरी-जोधपुर का विक्रमगढ़ आलोट में ठहराव
रेलवे ने गाड़ी संख्या 20813/ 20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेलवे में विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन में दो मिनट का ठहराव घोषित किया है। यह सुविधा 31 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर अभी 6 महीने के लिए दी जा रही है।
परसदा रेलवे फाटक 2 को सुबह से बंद
रायपुर स्टेशन से वाल्टेयर रेल लाइन पर लखोली-नया रायपुर स्टेशनों के बीच परसदा रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य चलेगा। इस वजह से 1 सितंबर को रात 10 बजे से 2 को सुबह 8 बजे तक इस फाटक की सड़क आवागमन के लिए बंद रहेगा।
Updated on:
31 Aug 2023 08:22 pm
Published on:
31 Aug 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
