रायपुर

एचएनएलयू में 12 गोल्ड अपने नाम करने वाली आयुषी ने अमेरिका में किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की एलएलएम की डिग्री

Chattisgarh achievement : सिटी की आयुषी द्विवेदी ने अमरीका में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल की है।

less than 1 minute read
Aug 10, 2023
एचएनएलयू में 12 गोल्ड हासिल करने वाली आयुषी ने अमेरिका में किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की एलएलएम की डिग्री

रायपुर . सिटी की आयुषी द्विवेदी ने अमरीका में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल की है। इससे पहले हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दौरान 12 गोल्ड मेडल अचीव किया था।

आयुषी की जॉब न्यूयार्क की एक बड़ी फर्म में लग गई है। वे अक्टूबर में ज्वाइन करेंगी। उनके पापा आरके द्विवेदी इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिर्टी में प्रोफेसर हैं और मॉम कृष्णा द्विवेदी होम मेकर हैं।

कॅरियर थोपा नहीं गया: मैं मैथ्स स्टूडेंट्स रही हूं। एचएनएलयू से ग्रेजुएशन के बाद मेरी जॉब ठीक चल रही थी लेकिन मुझे कुछ बेहतर और ज्यादा करना था, इसलिए मैंने फॉरेन स्टडी को चुना। अगर कॅरियर चुनने के लिए पैरेंट्स आजादी दें तो आप बेहतर आउटपुट दे सकते हैं। मुझ पर कॅरियर थोपा नहीं गया, इसलिए मैंने वह पाया जो चाहती थी।

इंटरनेशल लेवल पर चाहती थी एक्सपोजर


तस्वीर हावर्ड में दीक्षांत समारोह के दौरान की।

ग्रेजुएशन में इंटर्नशिप के दौरान मुझे फाइनेंस में इंट्रेस्ट आया। मैंने एक बैंक और लॉ फर्म में फाइनेंसिंग में काम किया। मैं इस फील्ड में इंटरनेशनल लेवल पर एक्सपोजर चाहती थी। तब मैंने हावर्ड में अप्लाई का डिसाइड किया। अगर स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल लेवल पर जॉब अपॉर्चुनिटी एक्सप्लोर करनी है या अलग-अलग लीगल सिस्टम्स के बारे में समझना है तो फॉरेन स्टडीज ग्रेट आइडिया है। इसके लिए अच्छे ग्रेड्स और वर्क एक्सपीरियंस के साथ हर कॉलेज की एप्लीकेशन को स्ट्रॉन्ग करना जरूरी है।

Updated on:
10 Aug 2023 08:21 pm
Published on:
10 Aug 2023 08:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर