हावड़ा से पुणे और हावड़ा से मुंबई के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का कमर्शियल स्टॉपेज बिलासपुर रेलवे जोन में केवल दो स्टेशनों में होगा। जहां केवल 10 मिनट रुकेगी। यदि किसी यात्री को इस ट्रेन में सफर करना होगा, तो पहले उसे बिलासपुर तक दौड़ लगानी होगी। जो बिलासपुर से नागपुर और बिलासपुर से टाटानगर केवल पांच-पांच घंटे में पहुंचा देगी।