
रायपुर : सांस्कृतिक विविधता और एकता पर शिक्षकों को टिप्स देंगे छत्तीसगढ़ के ट्रेनर, देश भर आएंगे प्रतिभागी
रायपुर.छत्तीसगढ़ अब शिक्षकों को देश के सांस्कृतिक मूल्यों और सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित कराएगा। संस्कृति स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 30 दिसम्बर से 09 जनवरी तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में भारत की विविधता में एकता और सामाजिक सद्भावना में स्कूलों और विद्यार्थियों की भूमिका सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। कार्यशाला में देश के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 75 शिक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 35 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान शंकर नगर रायपुर द्वारा संपन्न किया जाएगा।
इस आयोजन की व्यवस्था से जुड़े स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांस्कृतिक विविधता के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों को कला एवं शिक्षा को समन्वित कर विभिन्न विधाएं सिखाई जाएंगी, जिसमें कठपुतली निर्माण, मास्क वर्क,जूटवर्क, ट्रेडिशनल क्राफ्ट और अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन व्याख्यान मालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।
Published on:
29 Dec 2019 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
