
Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले,Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले,Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले
रायपुर. प्रदेश की राजधानी रायपुर (Raipur Corona Update) में क्या कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है? फिलहाल आंकड़े यही संकेत दे रहे हैं। 1 अक्टूबर से संक्रमित मरीजों की संख्या एक भी बार 400 से ऊपर नहीं गई, जबकि सितंबर में 500 से लेकर 1100 मरीज 24 घंटे में मिले थे। 31 अगस्त को यानी 35 दिन पहले 300 से कम 251 मरीज में वायरस की पुष्टि हुई थी। अब 35 दिन बाद सोमवार को 270 मरीज रिपोर्ट हुए।
आंकड़ों पर गौर करें तो 1 अक्टूबर को 358, 2 को 395, 3 को 308, 4 को 307 और 5 को 270 मरीजों की पहचान हुई। इतना ही नहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी रायपुर में 10 हजार से कम हो चुकी है। अब 9,800 मरीज सक्रिय हैं। मगर, इन आंकड़ों से यह कतई नहीं कहा जा सकता कि यह कोरोना का पीक है।
डॉक्टर, विशेषज्ञ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे कोरोना का पीक नहीं मानते हुए कह रहे हैं कि आने वाले 2 हफ्ते तक अगर यही आंकड़े रहे तो मूल्यांकन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इसलिए हमें उतनी ही सावधानी बरतने की जरुरत है जितनी की 1100 मरीजों के मिलने पर बरत रहे थे। क्योंकि यह कोरोना है, इसके बारे में कुछ अनुमान सटीक साबित नहीं हुए हैं। इसलिए कोरोना अधिनियम के नियमों का पालन करते रहें।
22 हजार से अधिक मरीजों की जांच
प्रदेश में बीते कई दिनों से टेस्ट कम हो रहे थे। 11, 12, 13 और 18 हजार तक जांच हुई। मगर, सोमवार को 22,519 सैंपल की जांच हुई। इतनी जांच में 2,681 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। रायपुर के जैसे ही राज्य में भी मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है।
Published on:
06 Oct 2020 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
