16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीता काटने से पहले ही उखड़ गई 20 लाख की सडक़, अब दो अधिकारियों पर गिरेगी गाज

रायपुर नगर-निगम में वार्ड क्रमांक-28 में भ्रष्टाचार की इंतहा हो गई। हाल कुछ ऐसा रहा कि उद्घाटन के पहले ही यहां 20 लाख की सडक़ उखड़ गई, जबकि सडक़ सिर्फ 2 महीने पहले तैयार हुआ था। क्रंकीट की सडक़ों पर जब गाडिय़ां चली तो भ्रष्टाचार की परतें उखडऩे लगी।

3 min read
Google source verification
फीता काटने से पहले ही उखड़ गई 20 लाख की सडक़, अब दो अधिकारियों पर गिरेगी गाज

शिकायत के बाद संजय गांधी चौक से रेल्वे स्टेशन चौक रास्ते पर जर्जर सडक़ का निरीक्षण करते महापौर

-- महापौर ने अधिकारियों को सस्पेंड करने के दिए निर्देश
-- इधर भाजपा ने स्मार्ट सिटी के कई कार्यों खड़े किए सवाल, पैसों के बंदरबांट का आरोप


रायपुर.(Rapur Nagar Nigam News) पूरे मामले में वार्ड पार्षद और रहवासियों की शिकायत के बाद महापौर जब सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें भी हकीकत नजर आईं। मामला फंसने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने दो इंजीनियरों को सस्पेंड और जांच के निर्देश आला अधिकारियों को दिए हैं, साथ ही ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इधर रायपुर नगर-निगम के इशारों पर काम करने का आरोप झेल चुके रायपुर स्मार्ट सिटी निगम लिमिटेड पर भाजपा सांसद और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय फंड के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।
सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को कई स्थानों का दौरा किया और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, उन्होंने बूढ़ातालाब, गांधी मैदान, स्मार्ट रोड, नगर-निगम के सामने रोटरी सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के एमडी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद और विधायक ने साफ कह दिया है कि फाइलें कभी मरती नहीं है, फाइल कभी भी खुल सकती है। इसलिए अभी से होश में आ जाओं। सांसद और विधायक ने स्मार्ट सिटी के कामों पर पहली बार इस तरह के तेवर दिखाएं।

भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : महापौर
संजय गांधी चौक से रेल्वे स्टेशन चौक के बीच 20 लाख की सडक़ उखडने के मामले में पार्षद व लोगों की शिकायत के बाद महापौर एजाज ढेबर ने सहायक अभियंता दीपक देवांगन एवं उपअभियंता सुरेन्द्र श्रीवास को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश आला अधिकारियों दिए। इस मामले में जोन-2 अध्यक्ष व शहीद हेमू कलाणी वार्ड पार्षद हरदीप सिंह होरा ने बताया कि 20 लाख की सडक़ 2 महीने में उखड़ गई, जबकि सडक़ का उद्घाटन ही नहीं हो पाया था। इस मामले में लगातार निगम अधिकारियों को शिकायत होती रही, लेकिन कार्यवाही नहीं की गई। महापौर ने जब खुद मौके पर हालातों का जायजा लिया, तब हकीकत उन्हें भी पता चली। महापौर ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

गांधी मैदान क्यों खत्म किया जा रहा
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि गाँधी मैदान हमारी धरोहर है, गाँधी जी की स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं। सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर गाँधी जी की स्मृति को ही समाप्त किया जा रहा है। गाँधी मैदान को समाप्त करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान के सामने स्थित काम्प्लेक्स की ओर बेतरतीब बनाई जा रहे फुटपाथ को तुरंत तोडऩे को कहा। साथ ही नगर निगम के सामने रोटरी, चौक का निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए।

IMAGE CREDIT: patrika

दानी स्कूल का गेट क्यों बंद किया
स्मार्ट सिटी स्टैंडिंग कमेटी (शहरी विकास मंत्रालय) के सदस्य व सांसद सुनील सोनी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में यदि जनता को परेशानी और दोबारा तोडकऱ निर्माण करने की नौबत आ रही है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे भर्राशाही जारी है। स्मार्ट सिटी में राजनीतिक प्रभाव के चलते केंद्र सरकार ने पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर सप्रे स्कूल और दानी गल्र्स स्कूल के खेल मैदान को बर्बाद कर दिया गया। 5 करोड़ का फाउंटेन 5 दिन भी नहीं चल पाया। दानी गल्र्स स्कूल का गेट ही बंद कर दिया गया। इस मामले में अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पैसों का सदुपयोग करें।

IMAGE CREDIT: patrika

लूट का साधन बन गया स्मार्ट सिटी
सांसद-विधायक ने कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ऑटोनॉमस बॉडी है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिकहस्तक्षेप की वजह से केंद्र के पैसों की बंदरबांट हो रही है। कुछ लोगों ने इसे लूट का साधन बना लिया है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं। दौरे के दौरान कई स्थानों पर अधिकारियों की भर्राशाही, बेवजह कार्यो व अनियमित निर्माण पर तीखी नाराजगी व्यक्त की। दौरे के दौरान निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित निगम के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

IMAGE CREDIT: patrika