
रायपुर SSP को शिकागो में मिला इंटरनेशल अवार्ड, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने आरिफ शेख
रायपुर. पुलिसिंग में नए उपयोग या फिर नवीनीकरण से उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ पुलिसिंग अवार्ड से नवाजा गया है। आरिफ हुसैन शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस आईएसीपी के प्रतिष्ठित अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आरिफ शेख पहले भारतीय पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।
रायपुर एसएसपी को यह पुरस्कार आईएसीपी ने शिकागो में अपने 126वें वार्षिक सम्मेलन में दिया है। इस सम्मेलन में विश्व के 40 पुलिस अधिकारी, जिन्होनें 40 वर्ष से कम उम्र में पुलिसिंग को सुधारने का कार्य किया है, उन्हें सम्मान दिया गया है।
इससे पहले भी एसएसपी आरिफ शेख को सोशल पुलिसिंग करने की वजह से फिक्की, सुक्युरिटी वॉच इंडिया, आईएसीपी का अवार्ड पुलिसिंग के लिए मिल चुका है। रायपुर में हर हेड हेलमेट अभियान चलवाकर लिम्बा बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड एवं गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में नाम भी दर्ज करवा चुके हैं।
रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने पिछले पांच वर्षों में बालोद, बस्तर, बिलासपुर एवं रायपुर में सोशल पुलिसिंग के लिए अभियान चलाकर काम किया है। एसएसपी शेख ने बालोद में महिला सशक्तिकरण के लिए नवोदय अभियान, बस्तर में आमचो बस्तर आमचो पुलिस, बिलासपुर में संवेदना एवं राखी विथ खाकी अभियान तथा रायपुर में मिशन ई-रक्षा एवं हर हेड हेलमेट अभियान चलाया, जिसका परिणाम अच्छा निकला। इन्हीं अभियानों के मद्देनजर शिकागो में आयोजित सम्मेलन में आईएसीपी अध्यक्ष पॉल सेल के द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया।
Published on:
30 Oct 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
