सेवानिवृत्त आईएएस ठाकुर राम सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग का नया आयुक्त बनाया गया है। वे पीसी दलेई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 26 जून को समाप्त हो गया था। 2000 बैच के प्रमोटी आईएएस ठाकुर राम सिंह 31 मई को रायपुर और दुर्ग कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद सिंह की यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वे सरकार के चहेते अफसरों में से रहे है।अपने कार्यकाल में वे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जैसे बड़े शहरों में कलेक्टर रहे है।