
रक्षाबंधन में मिली छूट: आज दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी मिठाई-राखी दुकानें
रायपुर. रक्षाबंधन त्योहार पर रायपुर में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन अवधि में सुबह 6 से 12 बजे तक मिठाई व राखियों की दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति दी है। किराना, नमकीन, रेडिमेड गारमेंट्स, साड़ी शोरूम सहित अन्य सभी शोरूम व दुकानें बंद रहेंगी। अगर किसी ने दुकान खोली तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। साथ ही कारोबारी से जुर्माना वसूला जाएगा।
गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। रायपुर कलेक्टर ने बाजारों के अधिकारियों को सोमवार को सुबह 6 से 10 बजे तक राखी व मिठाई की दुकान खोलने के दौरान निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। मिठाई व राखी की व्यापारी होम डिलीवरी भी कर सकते हैं। मिठाई की दुकानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।
दूध, सब्जी, फल की दुकानें तय समय में खोलने की अनुमति होगी। सभी बाजार बंद रहेंगे। लोग घरों में ही रहें। सोमवार को राखी व मिठाई की दुकानें खोलने की छूट होगी। डॉ. एस. भारतीदासन, के कलेक्टर, रायपुर
Published on:
03 Aug 2020 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
