
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 की रैंकिंग जारी, इस पायदान पर राजधानी रायपुर, देखें आंकड़े
रायपुर. शुद्ध आबोहवा के मामले में अभी हमारा रायपुर काफी पीछे है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 47 शहरों के सर्वे के जो नतीजा सामने आए हैं, उसमें रायपुर का 16वां स्थान है। 200 अंकों में से रायपुर को 169.5 अंक मिले हैं। इस रैंकिंग से यह साफ हुआ है कि अभी काफी कुछ सुधार करने की जरूरत है। ज्यादा से पौधे को बढ़ाना और शहर को धूलमुक्त करने में जमीनी स्तर पर ठोस काम करने होंगे।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु नियंत्रण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 के तहत सर्वे में ये खुलासा हुआ है। इसमें आबादी के हिसाब से तीन श्रेणियां तय की गई थी। इनमें 10 लाख से ज्यादा, 3 लाख से 10 लाख तक और तीन लाख आबादी में शामिल शहरों की सूची बुधवार को जारी की गई। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में देश के 47 शहरों को लिया गया था। इसमें इंदौर प्रथम, आगरा दूसरे तथा महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। रायपुर को 16वां स्थान मिलने पर महापौर एजाज ढेबर ने खुश व्यक्त करते हुए रायपुर से आधे से ज्यादा शहर पीछे हैं। महापौर ने इस उपलब्धि को नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की सकारात्मक सोच का नतीजा बताया है।
इन मापदंडों पर रैंकिंग
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कमेटी (एक्यूएमसी) द्वारा कराए गए नगरों के सर्वेक्षण एवं सीपीसीबी द्वारा रैंकिंग के लिए निरीक्षण के बाद घोषणा की है। स्वच्छ वायु के मापदंडों के आधार पर म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट के जलाए जाने, रोड डस्ट निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट की डस्ट, वाहन प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण अन्य प्रदूषण के आधार पर सर्वे किया था।
ये अभी भी चुनौती
शहर के लोगों को अच्छी आवोहवा मुहैया कराने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी के सामने बड़ी चुनौती है। इसमें मुख्य रूप से कचरा जलाने पर रोक, ज्यादा से ज्यादा ई-सिटी बसें, इलेक्ट्रानिक दोपहिया और चारपहिया वाहन को प्रोत्साहित करने शहर के कई जगहों पर चार्जिंग स्टेशन खोलना प्रमुख है। इसके अलावा पौधरोपण कर संरक्षित कर सड़कों को धूलमुक्त करना।
Published on:
14 Sept 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
