महिलाएं जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका (Recruitment on Anganwadi worker) बनने का सपना देख रही है। उनका सपना अब पूरा होने वाला है।
महासमुंद। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। खासकर ऐसी महिलाएं जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका (Recruitment on Anganwadi worker) बनने का सपना देख रही है। उनका सपना अब पूरा होने वाला है। ऐसे में बिना देरी करें जल्द ही आवेदन जमा कर ले वरना ये मौका हाथ से निकल जाएगा।
बढ़ाया गया तारीख
महासमुंद जिले में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बसना के तहत् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के नियुक्ति के लिए 11 नवंबर से 22 नवंबर 2022 तक आमंत्रित किया गया था। वहीं इस इसकी तारीख को बढ़ाया गया है।
बसना के महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी चंद्रहास नाग ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में संशोधित करते हुए अब 5 दिसंबर 2022 तक की अवधि बढ़ाया गया है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बनने का सपना देख रहे महिलाओं को एक और मौका मिला है। अब उम्मीदवार 5 दिसंबर तक आपना आवेदन जमा कर सकते हैं।