19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल आतंक: MP के CM पर मुख्यमंत्री बघेल का पलटवार, कहा- शिवराज सिंह घूमते कम और बोलते ज्यादा है

Raipur Breaking News : मुख्यमंत्री ने कहा, नक्सली अब मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं। यह बात सही है कि पहले छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा नक्सली थे। अब धीर धीरे घट रहे हैं।

2 min read
Google source verification
लाल आतंक: MP के CM पर मुख्यमंत्री बघेल का पलटवार, कहा- शिवराज सिंह घूमते कम और बोलते ज्यादा है

लाल आतंक: MP के CM पर मुख्यमंत्री बघेल का पलटवार, कहा- शिवराज सिंह घूमते कम और बोलते ज्यादा है

Raipur Breaking News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाल आतंक वाले बयान को लेकर पलटवार किया है। बघेल ने कहा, शिवराज सिंह घूमते कम हैं और बोलते ज्यादा हैं। हम लोगों ने नक्सलियों पर जो दवाब बनाया, तो वे लोग कान्हा के तरफ मूव किए हैं। (Raipur Breaking News) यदि वहां नक्सली नहीं होते तो मारते कैसे?

मुख्यमंत्री ने कहा, नक्सली अब मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं। यह बात सही है कि पहले छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा नक्सली थे। अब धीर धीरे घट रहे हैं। (Raipur Breaking News) नक्सलियों के जितने कमांडर और नेता है वो छत्तीसगढ़ से नहीं हैं। ये छिपने के लिए आते हैं। महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और ओडिशा के नक्सली यहां छिपने के लिए आते हैं।

यह भी पढ़े : CG election 2023: कर्नाटक की जीत पर CM ने भाजपा पर साधा निशाना , कह दी ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजधानी में छत्तीसगढ़ नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, जब भी नर्सों की चर्चा होती है, तो कोविड-19 का चुनौती भरा दौर याद आता है। जब पूरी दुनिया में भय व्याप्त था। (Raipur Breaking News) तब इस विपरीत परिस्थिति में हमारे डॉक्टरों और नर्सों ने जो सेवाएं दी, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। नर्सों ने अपने परिजनों और बच्चों से दूर रहकर मरीजों की सेवा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार मां अपनों बच्चों की सेवा करती है, ठीक उसी प्रकार नर्स बहने भी मरीजों की सेवा करती है और इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। सेवा सबसे बड़ा धर्म है और आप सभी सेवा के क्षेत्र में है।

उन्होंने इस मौके पर केक काटकर नर्सों के साथ अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस की खुशी मनाई और नर्सेस-डे और मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी। (Raipur Breaking News) कार्यक्रम को विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सचिव चिकित्सा शिक्षा पी.दयानंद, संचालक चिकित्सा शिक्षा विष्णु दत्त, पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया सहित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दिया आश्वाशन , कहा शहरी विकास के लिए नहीं होगी धन की कमी

ये कहा था शिवराज ने

भोपाल में एक स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं है। (Raipur Breaking News) सिमी, डकैत और नक्सलियों को खत्म किया है। नक्सली अब सिर्फ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक सीमित रह गए हैं।

साढ़े चार साल तक सोते रहे भाजपा नेता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर को लेकर कहा कि वे बुजुर्ग व्यक्ति हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। भाजपा नेता साढ़े चार साल तक सोए थे, (Raipur Breaking News) लेकिन अब बुढ़ापे में उन्हें इतने बड़े भौगोलिक क्षेत्र का दौरा कराएंगे। भाजपा के लिए अब कुछ करने की जगह नहीं है। घुमाने से कुछ लाभ नहीं मिलने वाला है।