13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

अस्पताल में वार्ड ब्वॉय भर्ती के लिए पहुंचे 10 हजार अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए।

Google source verification

रायपुर . राजधानी रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिए वार्ड ब्वॉय, तकनीशियन और एटेंडेन्ट जैसे पदों पर भर्ती उस वक्त सिरदर्द बन गई, जब इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए। भर्ती के दौरान हालात बेकाबू होने पर अस्पताल प्रबंधन को पुलिस को बुलानी पड़ी। पुलिस को व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी है।

 

दरअसल, डीकेएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ने वार्ड ब्वॉय, तकनीशियन, एटेंडेन्ट, गार्ड आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। डीकेएस सुपर स्पेशिलिटी प्रबंधन ने 13 दिसंबर 2017 को भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। विभिन्न पदों पर आयोजित इंटरव्यू के लिए करीब 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के पहुंच गए। भर्ती के लिए इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण अव्यवस्था फैल गई।

 

अस्पताल प्रबंधन अभ्यर्थियों को शांति बनाए रखने के लिए कहा, लेकिन अभ्यर्थियों ने अव्यवस्था देख हंगामा करना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों की भीड़ अनियंत्रित होने पर अस्पताल प्रबंधन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। डीकेएस में हालात बेकाबू होने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी है और अभ्यर्थियों के आवेदन ही जमा कर रही है। अस्पताल प्रबंधन ने महिलाओं के आवेदन एकत्रित करने के लिए अलग से व्यवस्था की है।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़