21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज आज, रायपुर में पहली बार उतरेंगे सचिन, बांग्लादेश से होगा मुकाबला

- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे प्रतियोगिता का शुभारम्भ, 7 बजे से शुरू टी-20 का होगा मुकाबला- 48 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में 50 फीसदी को ही प्रवेश की अनुमति

less than 1 minute read
Google source verification
road_safety_world_series_t20_cricket_league.jpg

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज आज, रायपुर में पहली बार उतरेंगे सचिन, बांग्लादेश से होगा मुकाबला

रायपुर. पांच सालों के बाद एक बार फिर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 5 मार्च से गुलजार होने जा रहा है। शुक्रवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की भिड़ंत होगी। रनों के शहंशाह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहली बार रायपुर की सरजमीं पर उतरने जा रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। मैचों के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है। सुरक्षा से सभी आला अधिकारियों ने स्टेडियम का जायजा लिया। बता दें कि कोरोना के चलते इस क्रिकेट सीरीज में अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं।

2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के 5 क्रिकेटर इंडिया लीजेंड्स में शामिल
इंडिया लीजेंड्स में वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं, इसमें मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान और गेंदबाज मुनाफ पटेल का नाम शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी रायपुर में खेलते नजर आएंगे।

सिर्फ मोबाइल व दूध-गर्म पानी ले जाने की अनुमति
स्टेडियम में दर्शक सिफ मोबाइल और बच्चों के खाद्य पदार्थ (दूध व गरम पानी) ले जाने की अनुमति होगी।

34 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं सचिन ने
सचिन तेंदुलकर (भारत)- सन (1989-2013), मैच-664, रन-34357

अपने मैदान में एक नजर
14 कुल टी-20 (6 आईपीएल व 8 चैंपियंस लीग मैच) हो चुके हमारे स्टेडियम में
458 बाउंड्री लग चुकी हैं यहां
104 कुल छक्के लगा सके रायपुर में टी-20 मैचों के दौरान
351 कुल चौके जड़े खिलाड़ियों ने 14 मैचों में