
CG News: राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने डॉ. संजय तिवारी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का कुलपति नियुक्त किया है। वर्तमान समय में डॉ. तिवारी, मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति है, जो पहले रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। डॉ. तिवारी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी।
उनकी नियुक्ति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 (क्रमांक 22 सन 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। बता दें कि नए कुलपति की तलाश के लिए राजभवन ने एक सर्च कमेटी गठित की थी।
इसके बाद कुलपति बनाने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन लिए गए थे। सर्च कमेटी ने आवेदन की जांच के बाद तीन नामों का पैनल बनाकर राज्यपाल को सौंपा था। इसके बाद डॉ. तिवारी की नियुक्ति की गई है।
Published on:
01 Apr 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
