
पीके की तरह... विधानसभा के पास निर्वस्त्र होकर युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन, पकडऩे पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
रायपुर. CG Fake Caste Certificate Job : अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के युवाओं ने आज विधानसभा के बाहर निर्वस्त्र होकर नग्न प्रदर्शन किया। पहली बार ऐसा हुआ जब युवा अपनी मांगों को लेकर इस तरह बिना कपड़ों के PK फिल्म की तरह प्रदर्शन किया। बता दें कि यह पूरा मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर है।
CG Fake Caste Certificate Job : प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसे अधिकारी कर्मचारी है जो फर्जी जाति पेश कर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। वहीं यह सब काम सरकारी सरंक्षण में चल रहा है। वहीं आज विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन अनुसूचित जाति जनजाति के आंदोलित युवाओं ने निर्वस्त्र होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि यह प्रदर्शन अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामला संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा। समिति से जुड़े विनय कौशल का कहना है कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए कई अधिकारी और कर्मचारी सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी। इसकी रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इससे एससी-एसटी वर्ग में नाराजगी है।
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
CG Fake Caste Certificate Job : प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। युवा बिना कपड़ों के हाथ में पोस्टर लिए विधानसभा के पास खड़े हो गए थे। वहीं आने-जाने वाले लोग युवाओं की हरकत देख हैरान रह गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए।
Updated on:
18 Jul 2023 01:13 pm
Published on:
18 Jul 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
