30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टक्कर के बाद स्कूटी सवार को 50 मीटर तक घसीटते ले गई तेज रफ्तार कार, दर्दनाक मौत

रायपुर में रविवार दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। दरअसल, वीआईपी रोड में एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

2 min read
Google source verification
road accident

टक्कर के बाद स्कूटी सवार को 50 मीटर तक घसीटते ले गई तेज रफ्तार कार, मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। दरअसल, वीआईपी रोड में एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले कार ने चौराहे पर खड़े ट्रैफिक जवान को भी चपेट में लेने की कोशिश की। जवान साइड में कूद गया। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार को शाम करीब 5 बजे राज्यपाल का काफिला माना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए निकला। फुंडहर चौक से उनका कारकेट पार हुआ। इसके बाद आमलोगों ने चौक से आवाजाही शुरू की। इसी दौरान फुंडहर बॉयपास की ओर से स्कूटी सवार दुर्गेश निषाद चौक पार कर रहा था।

इसी दौरान एयरपोर्ट की ओर से आ रही तेज रफ्तार फरच्यूनर सीजी 04 एलटी 7200 पहुंची। और उसने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। और करीब 50 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गया। कार आगे जाकर पंचर हो गई। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। दोपहिया सवार दुर्गेश को गंभीर चोटें आईं। इससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी कार छोड़कर फरार है। पुलिस ने कार जब्त कर लिया है।

Story Loader