21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान ‘युवा संगम’; छत्तीसगढ़ के चयनित छात्रों और युवाओं को कराई जाएगी नगालैंड की सैर, 9 अप्रैल तक करें आवेदन

यात्रा की अनुमानित तिथि 15 अप्रैल से 15 मई के बीच निर्धारित है

less than 1 minute read
Google source verification
'युवा संगम' फेस-2 कार्यक्रम; छत्तीसगढ़ के चयनित छात्रों और युवाओं को कराई जाएगी नगालैंड की सैर, 9 अप्रैल तक करें आवेदन

'युवा संगम' फेस-2 कार्यक्रम; छत्तीसगढ़ के चयनित छात्रों और युवाओं को कराई जाएगी नगालैंड की सैर, 9 अप्रैल तक करें आवेदन

रायपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर को भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के 'युवा संगम' फेस-2 कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को एक नोडल संस्थान के रूप में चुना गया है। 'युवा संगम 2023' एक एक्सपोजर विजिट प्रोग्राम है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित छात्रों को नगालैंड की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा की अनुमानित तिथि 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 के बीच निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल है।

छात्रों और युवाओं का चयन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। यात्रा का पूरा खर्च पूर्णत: भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत आवेदन करने के लिए पात्रता की शर्तेंं इस प्रकार हैं। छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, साथही 18-30 वर्ष की आयु के सभी भारतीय युवा जिनमें मानविकी, वाणिज्य, कला-साहित्य, प्रौद्योगिकी और पत्रकारिता इत्यादि क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं। पंजीकरण और कार्यक्रम के दूसरे चरण की अतिरिक्त जानकारी https://ebsb.aicte-india.org पर जाकर देखी जा सकती है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डॉ. गोवर्धन भट्ट, नोडल ऑफिसर, युवा संगम, एनआईटी रायपुर 7773835379 पर संपर्क कर सकते हैं।