
file photo
SI Exam Question Paper: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत SI और अन्य के कुल 971 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। रविवार को आयोजित परीक्षा में 93 प्रतिशत से ज्यादा छात्र उपस्थित रहें। पेपर के शुरू से होने से करीब एक घंटे पहले तक अभ्यर्थियों को केंद्र प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए राजधानी समेत प्रदेशभर में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा देकर आये छात्रों ने बताया कि पेपर आसान था।
परीक्षा में छत्तीसगढ़ के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (DGP) का नाम पूछा गया, राज्य में पुलिस थाने की संख्या, 'खाओ, पियो और खुश रहो' किसका नैतिक आदर्श वाक्य है, छत्तीसगढ़ में 'गोधन न्याय योजना' कब से लागू की गई, “तुहर पौधा तुहर द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ? छत्तीसगढ़ मे वनभूमि का प्रतिशत, साइबर क्राइम डायल नंबर समेत पुलिस एकेडमी के बारे में प्रश्न पूछे गए।
कुल पदों का विवरण
सूबेदार - 58
उपनिरीक्षक - 577
उपनिरीक्षक विशेष शाखा - 69
प्लाटून कमांडर - 247
उपनिरीक्षक अंकुल चिह्न - 6
उपनिरीक्षक प्रश्नआधीनदस्तावेज - 3
उपनिरीक्षक कंप्यूटर - 6
उपनिरीक्षक दूरसंचार - 9
Published on:
29 Jan 2023 05:31 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
