7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिंगर नितिन दुबे के “हनुमान चालीसा” ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, जानिए खासियत

इस भजन ने महज तीन दिन में ही मिलियन क्लब में जगह बना ली। सिंगर नितिन दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री में यह एक नया रिकॉर्ड है। वहीं श्रीराम भजन "मेरे मन में हैं राम" सिर्फ 4 दिन में ही मिलियन क्लब में शामिल हो गया।

2 min read
Google source verification
nitin_dubey_songs1.jpg

CG Singer Nitin Dubey

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सिंगर नितिन दुबे (Singer Nitin Dubey) ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हाल ही में रामनवमी के अवसर पर रिलीज हुए हिंदी भजन "मेरे मन में हैं राम" की सफलता के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर एक अलग अंदाज में आए "हनुमान चालीसा" को भी लोगों ने पसंद किया है। इस भजन ने महज तीन दिन में ही मिलियन क्लब में जगह बना ली। सिंगर नितिन दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री में यह एक नया रिकॉर्ड है। वहीं श्रीराम भजन "मेरे मन में हैं राम" सिर्फ 4 दिन में ही मिलियन क्लब में शामिल हो गया।

सिंगर ने आगे कहा कि इस हनुमान चालीसा की खासियत ये हैं कि ये सिर्फ 6 मिनट 28 सेकेंड में पूरा हो जाता है जो न ही बहुत स्लो है औऱ न ही बहुत फास्ट बल्कि ये कब शुरू होता है और कब समाप्त हो जाता है इसका पता भी नहीं चलता, इस वजह से श्रोतागण इसे बार बार सुन रहे हैं।

गीतों ने युवाओं को किया प्रभावित

सिंगर नितिन दुबे अपने गीतों में कई प्रकार का नया लुक लेकर आते हैं और इसी कारण उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। आज छत्तीसगढ़ के युवा वर्ग में उनके गीतों के प्रति क्रेज सबसे ज़्यादा है और युवा उन्हें फ़ॉलो करते हैं इसलिए नितिन दुबे युवाओं को धर्म और संस्कृति के तरफ आकर्षित करने के लिए उनका यह प्रयास लोगों को पसंद आ रहा हैं। हनुमान चालीसा में सिंगर हनुमान भक्त के रुप में धोती और शरीर पर मात्र एक श्रीराम नाम का अंग वस्त्र धारण किए हुए सिर पर किसी मुनि की तरह जटा बनाए दिख रहे हैं और गले और हाथों में रुद्राक्ष धारण किए हुए इस हनुमान चालीसा में नितिन दुबे ने जबरजस्त भक्तिमय अभिनय किया है।

एक रिकॉर्ड यह भी
बता दें कि नितिन दुबे यूट्यूब पर छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले गायक हैं जिन्हें सिर्फ उनके ही निजी यूट्यूब चैनल 'नितिन दुबे ऑफिशियल' पर 325 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है जो कि एक छत्तीसगढ़ी गायक के निजी यूट्यूब चैनल के तौर पर छत्तीसगढ़ में एक रिकॉर्ड है।