
जांजगीर-चांपा। मां की एक मार्मिक दशा देखने को तब मिली जब खुद माँ समेत दो बच्चियों व पति को जहीरले सांप ने डसा था। इसके बावजूद वह दो बेटियों को गले से लगाए हुए थी जबकि माँ की हालत काफी नाजुक थी। लेकन मां तो मां होती है। उसे खुद के दर्द के एहसास को दरकिनार करते हुए अपने दो बेटियाें के दर्द को देखना उचित समझा। माँ ने भले ही अपनी जान की परवाह नहीं की और चाह रही थी कि किसी भी तरह उसकी दोनों बेटियां सही सलामत रहे। यह वाकया रविवार की सुबह लोगों देखने को मिला। सर्पदंश के इस मार्मिक दर्द से पूरा गांव सहम गया है। गांव में शोक की लहर है।
चांपा टीआई मनीष परिहार ने बताया कि दिवाली सूर्यवंशी की पत्नी व दो बेटियों को सर्प ने डस लिया था। दिवाली ने मामले की सूचना आसपास के लोगों को दी। सभी को रविवार की तड़के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दिवाली सूर्यवंशी की पत्नी कामेश्वरी बाई एवं उसकी चार साल की बेटी प्रियांशी सूर्यवंशी की चांपा के अस्पताल में ही मौत हो गई। वहीं दिवाली सूर्यवंशी की हालत सामान्य है लेकिन उसकी छह साल की बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है। गांव में एक ही परिवार के मां बेटी की मौत के बाद शोक की लहर है। गांव के लोग उनके परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं।
जिंदगी और मौत से जूझ रही प्रिया
सर्पदंश से मां व बहन को खो देने के बाद दूसरी बेटी प्रिया बिलासपुर सिम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। ग्रामीण अब उसके बच जाने की प्रार्थना ईश्वर से कर रहे हैं। इस मामले दिल दहला देने वाली बात यह है कि एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद गांव पूरी तरह से सहम गया है। गांव के सरपंच ने कलेक्टर से गुजारिश की है कि गरीब परिवार को किसी तरह मुआवजा राशि प्रदान करे।
Published on:
26 Sept 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
