22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के थोक सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग फेल, बंद करने की तैयारी में जुटा प्रशासन

शिफ्ट किये गए तीनों जगहों पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में थोक सब्जी संघ और प्रशासन नाकाम रहा। अब थोक बाजार को पूर्णत: बंद करने का फैसला प्रशासन ने लिया है।

2 min read
Google source verification
राजधानी के थोक सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग फेल, बंद करने तैयारी में जुटा प्रशासन

राजधानी के थोक सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग फेल, बंद करने तैयारी में जुटा प्रशासन

रायपुर। राजधानी के शास्त्री मार्केट थोक बाजार को तीन जगहों पर शिफ्ट किया गया, लेकिन तीनों जगहों पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में थोक सब्जी संघ और प्रशासन नाकाम रहा। अब थोक बाजार को पूर्णत: बंद करने का फैसला प्रशासन ने लिया है। व्यापारियों की मांग पर सिर्फ एक दिन का समय प्रशासन ने दिया है। व्यापारियों ने कलेक्टर से सामने तर्क रखा कि उनका माल जिन जगहों से आता है, सब चल चुका है इसलिए एक दिन का समय दिया जाए। इसलिए बुधवार को बाजार लगाया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि लापरवाही के चलते कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ते ही जा रहा है।

कलेक्टर ने थोक सब्जी संघ शास्त्री बाजार से कहा कि यदि बुधवार तक व्यवस्था नहीं सुधरने के कारण थोक बाजार बंद कराने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि सोशल डिस्टेसिंग के लिए उन्होंने पूरे प्रयास किए हैं। बार-बार प्रशासन उन्हें अलग अलग जगह शिफ्ट करके परेशान कर रहा है। राजधानी के सभी थोक और चिल्हर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की मर्यादा टूट रही है। प्रशासन सिर्फ पक्षपाती रवैया करके ही थोक व्यापारियों को खदेडऩा चाह रहा है।

व्यवस्था बनाना प्रशासन का काम
बता दें कि यहां पर व्यवस्था बनाना निगम और व्यापारी संघ दोनो की जिम्मेदारी है। यदि थोक बाजार हटा दिया जाता है तो फुटकर सब्जियों के दाम बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

तुलसी बाराडेरा जाने को तैयार नहीं व्यापारी
प्रशासन अब थोक सब्जी मार्केट को तुलसीबारा डेरा में भेजने बारे मे विचार कर रहा है। लेकिन व्यापारी २० किलोमीटर दूर नहीं जाना चाहते। व्यापारियों का कहना है कि इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अब इसमें कुछ लोग राजनीति भी करने लगे हैं। आईएसबीटी परिसर में लगने वाले चिल्हर मार्केट में भी अपनों को उपकृत करने के लिए वहां थोक वाले को बैठा रहें हैं।
समीर अख्तर, पार्षद

मिल सकता है एक और मौका
बुधवार को सुबह कलेक्टर, एसपी और नगर निगम कमिश्नर रावणभाठा मैदान में लगने वाले थोक सब्जी मार्केट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद एक संभावना यह भी बताई जा रही है कि थोक बाजार को नए सिरे से भी स्थान आवंटन कर लगवाया जा सकता है।

बाजार बंद करवाने के संबंध में निर्देश मिले है। एक दिन की मोहलत दी गई है। आगे जिला प्रशासन जैसा कहेगा, वैसा किया जाएगा।
पुलक भट्टाचार्य, अपर आयुक्त, नगर निगम रायपुर

प्रशासन के पक्षपाती रवैय्या से हम परेशान हो गए हैं। शहर की सभी मंडिया चल रही हैं। सिर्फ हमंे परेशान किया जा रहा है। सोशल डिस्टेसिंग के लिए हमने अपने स्तर पर बेहतर से बेहतर प्रयास किए लेकिन प्रशासन का सहयोग नाममात्र का रहा है।
मो. आरिफ, शास्त्री बाजार थोक व्यापारी संघ