
सामाजिक संगठन और कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया श्रमदान
Raipur News : रायपुर पत्रिका समाचार समूह द्वारा महाराजबंद तालाब में एक महीने से अमृतं जलम् अभियान चलाया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के रहवासी सहित समाजसेवी संगठन, कॉलेज स्टूडेंट्स श्रमदान कर रहे हैं।
एक माह में तालाब से 5 टन से ज्यादा कचरा व जलकुंभी निकाली जा चुकी है। रविवार को साहू समाज युवा प्रकोष्ठ, कराते एसोसिएशन, योगा व जुंबा टीम ने तालाब में जलकुंभी निकालकर श्रमदान किया। वहीं ओम हॉस्पिटल की टीम ने 120 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। (raipur hindi news) साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदीप साहू ने कहा कि यह अभियान तालाबों के संरक्षण के लिए जागरूक करता है। इस मुहिम में युवाओं व सभी समाजों को आगे आना चाहिए।
इनका रहा सहयोग
ओम हॉस्पिटल के एमडी विनोद अग्रवाल (विक्की), डॉ. कमलेश अग्रवाल, डीएसआईएफडी के डायरेक्टर राजेश जैन, ऋषभ बरलोटा, राजेश कश्यप, (chhattisgrah news) ईशु साहू, योगी, कराते एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष सेंसेई तुलसीराम सपहा राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश सपहा, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शशिकांत साहू, दिलीप साहू, दीपक तारक आदि का सहयोग रहा।
Published on:
19 Jun 2023 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
