18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Energy Plant: छत्तीसगढ़ में बनने जा रहा देश का सबसे बड़ा स्टोरेज क्षमता वाला सोलर एनर्जी प्लांट

Solar Energy Plant: यह देश का पहला प्लांट है। यहां तैयार होने वाली बिजली को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड खरीदेगी। इस प्लांट से सीएसपीडीसीएल के 132 केवी सब स्टेशन में सीधे बिजली की सप्लाई होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
solar.jpg

Solar Energy Plant: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में 500 एकड़ में 100 मेगावॉट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट में 120 मेगावॉट एनर्जी बैटरी में स्टोर होगी। अफसरों का कहना है कि देशभर में कहीं पर भी इतनी बड़ी क्षमता वाला एनर्जी स्टोरेज सिस्टम नहीं है। यह देश का पहला प्लांट है। यहां तैयार होने वाली बिजली को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड खरीदेगी। इस प्लांट से सीएसपीडीसीएल के 132 केवी सब स्टेशन में सीधे बिजली की सप्लाई होगी।

बिजली कंपनी के साथ हुए एमओयू के तहत सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सालभर के भीतर यह प्लांट तैयार हो जाएगा। डोंगरगांव क्षेत्र के ढाबा, अमलीडीह, रेंगाकठेरा, आतरगांव, गिरगांव, टोलागांव, ओडारबांध, मारगांव सहित कुल 9 गांव के आसपास सरकारी जमीन पर प्लांट लगाया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण के साथ ही प्लांट के चारों ओर फेंसिंग भी कर ली गई है।

आसपास के गांवों को दी जाएगी बिजली
अफसरों ने बताया कि प्लांट लगने के बाद आसपास के गांवों में बिजली की सप्लाई की जाएगी। सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अफसरों ने बताया कि इतनी बैटरी क्षमता वाला प्लांट देश में कहीं नहीं है। इससे रात को भी पावर जनरेट किया जा सकता है। यानी इस प्लांट से दिन और रात पावर सप्लाई होगी। दूसरे सोलर प्लांट में दिन में सूरज की रोशनी से पावर जनरेट करते हैं पर रात को सोलर पैनल काम करना बंद कर देते हैं, लेकिन इस प्लांट की खासियत यही है कि दिन में स्टोरेज की गई एनर्जी से चार्ज हुई बैटरी रात में पावर सप्लाई कर सकेगी।