22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशेडी बेटा निकला मां का कातिल… शराब पीने से मना किया तो फर्श में सिर को पटक-पटककर मारा, तड़पकर मौत

Murder In Raipur : युवक ने बेरहमी से अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी थी। दो बाद पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
police_nh.jpg

demo pic

Raipur Murder Case : नए साल में एक युवक नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। इस पर मां ने आपत्ति करते हुए उसे नशा करने से दूर रहने के लिए कहा। इससे नाराज होकर युवक ने बेरहमी से अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी थी। दो बाद पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। (murder case) आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी बेरोजगार था और अक्सर नशा करता था। उल्लेखनीय है कि रविवार-सोमवार की रात इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पी नीता राव(50) अपने घर में अकेली थी। उसका बेटा पी नागेश राव उर्फ अंकुर अपने दोस्तों के साथ नए साल में पार्टी करने गया था।

यह भी पढ़ें : IAS transfer In CG : छत्तीसगढ़ में 89 IAS-IPS का हुआ तबादला... आधी रात में बदले कई जिलों के कलेक्टर, देंखे लिस्ट

Son Killed Her Mother : वह रात करीब डेढ़ बजे घर पहुंचा। उस समय वह नशे में धुत था। बेटे को नशे में धुत देखकर नीता से रहा नहीं गया। उसने अपने बेटे को शराब पीने को लेकर नाराजगी जाहिर की। इससे उसका बेटा और नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। (raipur crime news) इसके बाद उसने बुजुर्ग का मां सिर पकड़कर फर्श में पटकना शुरू कर दिया। कई बार सिर पटकने से नीता का सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरा रूम खून से भर गया। (cg crime news) बुजुर्ग की मौत के बाद भी आरोपी नहीं रूका। उसने गिलास से भी उनके चेहरे पर कई वार किए। बुजुर्ग की मौत होने के बाद नागेश वहां से भाग निकला। उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया।


Chhattisgarh Murder Case : इधर अगले दिन नीता के पति ने उसे कॉल किया, तो उनका मोबाइल बंद मिला। उन्होंने कई बार कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद टाटीबंध से इंद्रप्रस्थ पहुंचे। इसके बाद नीता की हत्या का पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीडी नगर पुलिस पहुंची। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर लिया और संदेह के आधार पर नागेश की तलाश शुरू की। बुधवार को आरोपी रायपुर रेलवे स्टेशन में घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : Weather Update : छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर फिर से होगा शुरू... मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, इन जिलों में ALERT


अक्सर झगड़ा करता था आरोपी

Crime News Today : आरोपी नागेश अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता था। बताया जाता है कि वह कामकाज कुछ नहीं करता था। शराब पीने का आदी हो गया था और शराब के लिए अपनी मां से पैसे मांगता था। कई बार इसी बात को लेकर वह झगड़ा करता था। डीडी नगर टीआई अविनाश सिंह ने बताया कि आरोपी शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसे मांगता था। वह पैसे देना नहीं चाहती थी। शराब पीने से भी रोकती थी। आरोपी इससे नाराज होकर झगड़ा किया करता था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।