5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 के सेमीफाइनल में खूब लगे चौके-छक्के

राज्य स्तरीय कायस्थ प्रीमियर लीग में शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाडिय़ों ने खूब चौके-छक्के जड़े और द ब्रह्मा ब्वॉयज और भानू-11 भिलाई की टीमों ने जीत हासिलकर फाइनल में जगह बना ली है। इन दोनों टीमों के बीच रविवार को सुभाष स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

राज्य कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 के सेमीफाइनल में खूब लगे चौके-छक्के

द ब्रह्मा ब्वॉयज और भानु-11 भिलाई जीत के साथ पहुंची फाइनल में

रायपुर. राज्य स्तरीय कायस्थ प्रीमियर लीग में शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाडिय़ों ने खूब चौके-छक्के जड़े और द ब्रह्मा ब्वॉयज और भानू-11 भिलाई की टीमों ने जीत हासिलकर फाइनल में जगह बना ली है। इन दोनों टीमों के बीच रविवार को सुभाष स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को पहला सेमीफाइनल द ब्रह्म्मा ब्वॉयज और एसएस ब्रदर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें एसएस ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 12 ओवर में ऋषभ कुमार के 18 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी के बदौलत 122 रन का स्कोर खड़ा किया। द ब्रह्म्मा ब्वॉयज के गेंदबाज अभिषेक सक्सेना ने 3 विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी द ब्रह्म्मा ब्वॉयज ने 11.4 ओवर में 4 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। अभिषेक सक्सेना (19 रन और 3 विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस स्पर्धा में रविवार को फाइनल मैच से समाज की महिला टीमों के बीच एक मैत्री मैच भी खेला जाएगा।

भानु-11 ने राजनांदगांव क्रिकेट क्लब को दी मात

दूसरा सेमीफाइनल मैच भानु-11 भिलाई और राजनांदगांव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में भानु-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 105 रन का स्कोर खड़ा किया। प्रभाशंकर ने 26 रन की पारी खेली। राजनांदगांव के विकास श्रीवास्तव ने तीन विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजनांदगांव को भानु-11 के गेंदबाजों ने 93 रन पर ही रोक दिया और भानु-11 ने 12 रन से मैच अपने नाम कर लिया। भिलाई की ओर से चार विकेट लेेने वाले गेंदबाज अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।