रायपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार, रायपुर को मिला मिनिस्टरियल अवार्ड

Swachh Survekshan Awards: स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ ने इस बार अच्छा प्रदर्शन कर 7 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए हैंं। साथ ही राजधानी रायपुर को मिनिस्टयिल अवार्ड मिला है..

2 min read
Jul 17, 2025
उपमुख्यमंत्री अरुण साव राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेते हुए ( Photo - Twitter )

Swachh Survekshan Awards: स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को अवार्ड मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में ये पुरस्कार उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विभागीय अधिकारियों और संबंधित निकायों के प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: बिलासपुर को मिलेगा राष्ट्रपति से सम्मान, पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंची टीम..

Swachh Survekshan Awards: तीन निकायों को प्रेसीडेन्ट्स अवार्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ (CG News) के तीन नगरीय निकायों को प्रेसीडेन्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया। स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिलासपुर नगर निगम का तीन लाख से दस लाख तक आबादी (Big Cities) की शहरों की श्रेणी में, कुम्हारी नगर पालिका को 20 हजार से 50 हजार जनसंख्या तक (Small Cities) की श्रेणी में और बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी (Very Small Cities) वाले शहरों की श्रेणी में इसके लिए चयनित किया गया। राज्य स्तर पर स्वच्छता में अच्छे कार्यों के लिए केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा रायपुर नगर निगम को मिनिस्टरियल अवार्ड (Ministerial Award) प्रदान किया जाएगा।

सुपर स्वच्छता लीग की शुरूआत

स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत इस बार सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) की एक विशेष श्रेणी की शुरूआत हुई। इस लीग में उन शहरों को शामिल किया गया है जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में रहे हों और जो चालू वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण मूल्यांकन में अपनी संबंधित जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 200 में बने हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने की, जबकि राज्य मंत्री तोखन साहू मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

लीग में ये तीन नगरीय निकाय शामिल

सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) की विशेष एवं नवीन श्रेणी में असाधारण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में छत्तीसगढ़ के भी तीन नगरीय निकाय शामिल हैं। अंबिकापुर नगर निगम को 50 हजार से तीन लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में तथा पाटन नगर पंचायत और बिश्रामपुर नगर पंचायत को 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में एसएसएल के लिए चयनित किया गया है।

Updated on:
17 Jul 2025 02:26 pm
Published on:
17 Jul 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर